schema:text
| - भारी भीड़ का एक वीडियो इंटरनेट पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें लोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद EVM के खिलाफ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.
सच क्या है?: वीडियो फरवरी 2024 से इंटरनेट पर है, तो जाहिर है इसका नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
इसमें दिल्ली के जंतर मंतर के दृश्य दिखाए गए हैं, जब लोग चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल के विरोध में इकट्ठा हुए थे.
हमें यह कैसे पता चला?: हमने गूगल के 'इनविड' टूल की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
येंडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ये विजुअल मिला, जहां इसे दिल्ली का बताया गया था. हमें येंडेक्स टूल से ये भी अंदाजा मिला कि इसे सोशल मीडिया पर आशीष नाम के यूजर ने शेयर किया था.
हमें X पर इसी नाम के एक यूजर की तरफ से शेयर की गई पोस्ट मिली. वीडियो 14 फरवरी को शेयर हुआ था और इसके कैप्शन में कहा गया था कि ये नई दिल्ली में ईवीएम के खिलाफ हुए प्रदर्शन का है.
यहां से कम से कम ये साफ हो जाता है कि वीडियो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से काफी पहले का है.
अन्य सोर्स : यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'उल्टा चसमा यूसी' नाम के एक वेरिफाइड चैनल पर अपलोड किए गए मिलते-जुलते विजुअल मिले.
1 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में इसे दिल्ली में EVM के खिलाफ हुए प्रदर्शन का बताया गया है. इस वीडियो में हमें जनता दल यूनाइटेड (JDU) का बोर्ड दिखा.
विजुअल्स की तुलना: टीम वेबकूफ को JDU ऑफिस के ये विजुअल डिजिटल न्यूज चैनल ZEE BIHAR JHARKHAND के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिले.
जब हमने दोनों क्लिप में दिख रहे साइनबोर्ड की तुलना की, तो साफ हो गया कि वीडियो दिल्ली स्थित जेडीयू ऑफिस के पास का है.
न्यूज रिपोर्ट: अमर उजाला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत मुक्ति मोर्चा समेत लगभग 22 संगठनों ने जंतर-मंतर पर EVM के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, दिल्ली जैसे विभिन्न राज्यों से इकट्ठा हुए थे.
टीम वेबकूफ को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP - SP) के अध्यक्ष शरद पवार की तरफ से शेयर की गई एक पोस्ट मिली. ये पोस्ट दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए इसी प्रदर्शन से जुड़ी थी. पवार ने भी प्रदर्शन के दौरान हुए सभा को संबोधित किया था.
निष्कर्ष : साफ है कि ये वीडियो फरवरी 2024 का है और दिल्ली का है. इस वीडियो का 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
|