Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पत्रकार राणा अय्यूब ने सीएनएन से बातचीत के दौरान कहा कि सिर्फ 2 लोगों का गला काटने की वजह से आप पूरी मुस्लिम कौम से नफरत नहीं कर सकते.
पत्रकार राणा अय्यूब को लेकर एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल दावे के अनुसार राणा अय्यूब जो कि वाशिंगटन पोस्ट के लिए कार्यरत हैं, उन्होंने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक और विवादित बयान देते हुए कहा कि मुस्लिमों द्वारा सिर्फ 2 लोगों का गला काटने से आप पूरी कौम से नफरत नहीं कर सकते.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा। लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई.
इसके बाद हमने ‘Awesome Screenshot’ नामक टूल के प्रयोग से वायरल तस्वीर से केवल राणा अय्यूब की तस्वीर को गूगल पर सर्च किया जहां हमें दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थक ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर की गई सीएनएन इंटरव्यू की वीडियो क्लिप मिली. गौरतलब है कि इन क्लिप्स को गौर से देखने पर यह पता चलता है कि राणा अय्यूब द्वारा सीएनएन को दिए इंटरव्यू के दौरान का जो बयान वायरल हो रहा है वह इसी क्लिप से लिया गया है.
गूगल सर्च के परिणामों से प्राप्त ये क्लिप सोशल मीडिया पर इसी साल मार्च महीने में पोस्ट किये गए थे. हालांकि यह क्लिप 10:54 AM ET पर रिकॉर्ड की गई थी जबकि वायरल तस्वीर में यह दावा किया गया है कि राणा अय्यूब ने यह बयान 10:52 AM ET पर दिया था.
अब हमने विभिन्न कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब पर वायरल तस्वीर से संबंधित क्लिप ढूंढी. इस प्रक्रिया के दौरान हमें ‘Rana Ayyub’ नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल तस्वीर से संबंधित वीडियो क्लिप मिली. बता दें, उक्त यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह यूट्यूब चैनल राणा अय्यूब का है.
अब हमने ‘Rana Ayyub’ नामक यूट्यूब चैनल पर प्राप्त उक्त वीडियो से वायरल तस्वीर से मिलता जुलता एक स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट से उसकी तुलना की। इस प्रक्रिया में हमें यह पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फोटोशॉप की सहायता से बनाया गया है. दरअसल दिल्ली में हुए दंगों के बाद मार्च महीने में राणा अय्यूब ने सीएनएन के फरीद ज़करिया से बातचीत की थी. वायरल तस्वीर उसी बातचीत के वीडियो से लिए गए एक स्क्रीनशॉट को फोटोशॉप कर बनाई गई है. असल में राणा अय्यूब ने ‘DOZENS KILLED IN DELHI’S WORST SECTARIAN VIOLENCE IN DECADES’ कहा था.
इसके बाद हमें राणा अय्यूब का यह इंटरव्यू सीएनएन की वेबसाइट पर भी मिला जिसे देखने के बाद हमारी पड़ताल के दौरान मिली जानकारियों की पुष्टि होती है.
https://edition.cnn.com/videos/tv/2020/03/03/exp-gps-0301-ayyub-full-segment.cnn
इसके अलावा हमें राणा अय्यूब का एक ट्वीट भी मिला जिसमे उन्होंने वायरल दावे को फर्जी बताया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि राणा अय्यूब ने सीएनएन से बातचीत के दौरान यह नहीं कहा कि सिर्फ 2 लोगों का गला काटने की वजह से आप पूरी मुस्लिम कौम से नफरत नहीं कर सकते. राणा अय्यूब द्वारा सीएनएन को दिए गए इंटरव्यू का जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह भ्रामक है.
Result: Manipulated Media
Sources
YouTube Video: https://youtu.be/RyXQg_bbvwg
CNN: https://edition.cnn.com/videos/tv/2020/03/03/exp-gps-0301-ayyub-full-segment.cnn
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in