About: http://data.cimple.eu/claim-review/2118fc118a69943c63d721ad426891b5c5d9adbf918382aec17eb08d     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • लद्दाख सांसद जामयांग सेरिंग के बीजेपी में शामिल होने पर माफी मांगने का दावा गलत है बूम ने पाया कि लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग का यह बयान मनगढ़ंत है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसका खंडन किया और कहा कि यह मेरे शब्द नहीं हैं. सोशल मीडिया पर लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के हवाले से एक बयान वायरल है. इस कथित बयान में उन्होंने कहा है कि भाजपा में शामिल होना और पीएम मोदी का समर्थन करना उनका सबसे खराब निर्णय था. बूम ने पाया कि वायरल बयान मनगढ़ंत है. सांसद ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस वायरल बयान का खंडन किया और कहा कि 'मैंने यह शब्द कभी नहीं कहे. मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं जो मेरे नाम का दुरुपयोग कर गलत बयानबाजी करते हैं.' गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते 23 अप्रैल को भाजपा ने उम्मीदवारों की 14वीं सूची जारी की और इसबार लद्दाख से मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल को टिकट नहीं दिया. उनकी जगह पार्टी ने ताशी ग्यालसन को मैदान में उतारा है. इसी घटना से जोड़ते हुए जामयांग सेरिंग का यह कथित बयान शेयर किया जा रहा कि टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने भाजपा में शामिल होने को खराब निर्णय बताया है. एक्स पर जामयांग सेरिंग की तस्वीर के साथ उनका यह बयान पोस्ट करते हुए एक यूजर @Sonaalsinghh ने लिखा, 'भाजपा में शामिल होना और मोदी का समर्थन करना मेरा सबसे खराब निर्णय था, मुझे उनकी रणनीति के बारे में पता नहीं था, लद्दाख के लोग कृपया मुझे माफ कर दें. - जामयांग त्सेरिंग (BJP सांसद)' पोस्ट का आर्काइव लिंक. फेसबुक पर भी जामयांग सेरिंग का यह कथित बयान खूब वायरल है. पोस्ट का आर्काइव लिंक. फैक्ट चेक वायरल बयान की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे संबंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. इसके जरिए हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया था कि सांसद जामयांग सेरिंग ने लद्दाख लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिए जाने के पार्टी के इस फैसले पर असहमति जताई है. लेकिन किसी भी रिपोर्ट में उनके भाजपा में शामिल होने या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के अपने फैसले पर पछतावा होने के बारे में कोई बात नहीं की गई थी. लल्लनटॉप की 25 अप्रैल 2024 की एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा है "मेरे समर्थकों को भी इस फैसले की उम्मीद नहीं थी. हालांकि हम भाजपा के खिलाफ नहीं हैं और पूरी तरह से पार्टी की विचारधारा से चलते हैं. अगले कुछ दिनों में मैं अपने लोगों से मिलूंगा और इसपर विचार-विमर्श करूंगा." आगे हमें सांसद जामयांग सेरिंग के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी एक पोस्ट मिला. जहां वायरल बयान का खंडन करते हुए उन्होंने लिखा. "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने ये शब्द कभी नहीं कहे. मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं जो मेरे नाम का दुरुपयोग कर गलत बयानबाजी करते हैं. एक निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ता के रूप में, मैंने हमेशा अपने नेता नरेंद्र मोदी जी और पूरे नेतृत्व की प्रशंसा की है." I want to clarify that I never said these words. I strongly condemn those spreading false statements by misusing my name. As a loyal BJP Karyakarta, I've always admired our most dynamic leader Sh. Narendra Modi Ji and all our leadership. https://t.co/IPxsFIXCTr— Jamyang Tsering Namgyal (Modi Ka Parivar) (@jtnladakh) April 25, 2024 पोस्ट का आर्काइव लिंक.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 5 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software