About: http://data.cimple.eu/claim-review/224306bb28244bf3d357fc9432cacc2d4a36d62f7006c8a1dd650b80     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • 13 फरवरी को प्राइवेट न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ के एक कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह पत्रकार नविका कुमार से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे दिल्ली चुनाव और उसके नतीजों को लेकर सवाल पूछा गया जिसका जवाब देश भर में सुर्खियां बना रहा है. नविका कुमार ने सवाल पूछा कि चुनाव प्रचार के दौरान कुछ हद तक भड़काऊ बातें, जो कि भाजपा की तरफ़ से कही गईं, अगर दूसरा मौका मिले तो भाजपा उन्हें दोहराना चाहेगी? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि कई ऐसी बातें कहीं गईं जिनसे वो इत्तेफ़ाक नहीं रखते हैं और उन्हें नहीं कहा जाना चाहिए था. इसमें मुख्यतः अनुराग ठाकुर के ‘देश के गद्दारों को…’ और कपिल मिश्रा के ‘इंडिया-पाकिस्तान’ वाले ट्वीट का ज़िक्र हुआ. इसके साथ ही एक और बयान था जिसका जवाब देते हुए अमित शाह ने जो कहा वो सच नहीं था. क्या कहा अमित शाह ने? नविका कुमार ने अपने सवाल के एक हिस्से में अमित शाह के सामने बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी के एमपी प्रवेश वर्मा के बयान का ज़िक्र किया. नविका ने पार्टी के ‘कुछ बयानों’ का ज़िक्र किया जिसमें से एक था – “शाहीन बाग़ में जो प्रोटेस्टर्स बैठे हैं वो लोगों के घर में घुस के बहू बेटियों का बलात्कार कर देंगे… इस तरह के वाक्यों…” इससे पहले कि नविका अपना वाक्य ख़तम कर पातीं, अमित शाह ने उन्हें रोका और कहा, “ऐसा बयान नहीं दिया किसी ने… बहू-बेटियों का बलात्कार करेंगे… मगर बाकी सब जो आपने कहा, वो भी बयान नहीं देने चाहिए थे…” (इस पूरी बात को नीचे टाइम्स नाउ के ऑफिशियल हैंडल से किये गए ट्वीट में 2 मिनट 58 सेकंड पर देखा जा सकता है.) #TimesNowSummit | BJP condemns the hate comments made by its netas & doesn’t endorse them: Union Home Minister @AmitShah tells Navika Kumar at TIMES NOW SUMMIT 2020. pic.twitter.com/PZHoyK64oo — TIMES NOW (@TimesNow) February 13, 2020 ऑल्ट न्यूज़ का फ़ैक्ट चेक अमित शाह के इस बयान का फैक्ट चेक काफ़ी आसान था. लेकिन बेहद ज़रूरी भी. चूंकि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं इसलिए उनका तथ्यों से करीब रहना बेहद ज़रूरी है. उनकी कही बात हर जगह फैलती है इसलिए ये भी ज़रूरी है कि जहां ग़लती हो, उसे बताया भी जाए. गूगल पर सिर्फ़ एक सर्च करने से साफ़ मालूम चलता है कि अमित शाह का ये कहना कि ‘शाहीन बाग़ के प्रोटेस्टर्स कल को घरों में घुस कर बहू-बेटियों का बलात्कार करेंगे’ जैसा कोई भी बयान नहीं दिया गया है, ग़लत है. उनकी ही पार्टी के एमपी प्रवेश वर्मा ने ये बयान दिया है और ANI ने इसे ट्वीट भी किया था. ये ट्वीट 28 जनवरी का है और इसमें साफ़-साफ़ प्रवेश वर्मा को कहते हुए सुना जा सकता है – “दिल्ली की जनता जानती है जो आग आज से कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी, वहां पे जो कश्मीरी पंडित हैं उनकी बहन-बेटियों के साथ में रेप हुआ था, उसके बाद में वो आग यूपी में लगती रही, हैदराबाद में लगती रही, केरल में लगती रही, आज वो आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है. वहां पे लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं. और वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है. हमारे घर में पहुंच सकती है, ये दिल्ली वालों को सोच-समझ के, फ़ैसला लेना पड़ेगा. ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, उनको रेप करेंगे, उनको मारेंगे इसलिए आज समय है, कल मोदी जी नहीं आएंगे बचाने. कल अमित शाह जी नहीं आएंगे बचाने.” #WATCH: BJP MP Parvesh Verma says, “…Lakhs of people gather there (Shaheen Bagh). People of Delhi will have to think & take a decision. They’ll enter your houses, rape your sisters&daughters, kill them. There’s time today, Modi ji & Amit Shah won’t come to save you tomorrow…” pic.twitter.com/1G801z5ZbM — ANI (@ANI) January 28, 2020 इसलिए हमने पाया कि अमित शाह की ये बात – “ऐसा बयान नहीं दिया किसी ने… बहू-बेटियों का बलात्कार करेंगे…” ग़लत है और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ये बयान दिल्ली चुनावों में दिया था. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software