सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के क्रिकेटर इब्राहिम जदरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 27 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद उन्होंने अपनी खुशी का इजहार कुछ खास रिएक्शन देकर किया था जिसे लेकर भ्रामक दावे वायरल हो रहे हैं.
दावा: दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद इब्राहिम जदरान ने महाशिवरात्रि पर्व पर डमरू बजाते हुए भोलेनाथ को नमस्कार किया था.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
इब्राहिम जदरान ने महाशिवरात्रि पर्व पर यह इशारा नहीं किया था.
इब्राहिम जदरान ने अपने इस सेलिब्रेशन के बारे में बताया कि इस मैच से पहले उन्होंने राशिद खान से बात की थी जिससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली थी.
इसी वजह से वह यह इशारा ड्रेसिंग रूम की तरफ बैठे राशिद खान को कर रहे थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इससे जुड़े कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए.
हमें ICC और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इब्राहिम जदरान का यह वीडियो मिला जिसमें वह अपने इस रिएक्शन को समझा रहे हैं.
इब्राहिम जदरान इन्निंग्स ब्रेक के दौरान अपना रिएक्शन समझाते हुए कहते हैं कि, "खेल से पहले मैंने राशिद से बात की थी. जब भी मैं राशिद से बात करता हूं, तो मुझे अच्छा स्कोर मिल जाता है. इसलिए जब मैंने अपना शतक पूरा किया, तो मैंने राशिद को चैटिंग के धन्यवाद कहा था. " (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
हमें Cricket Times की यह रिपोर्ट भी मिली जिसमें इस रिएक्शन के बारे में बताया गया था कि, "अपना छठा वनडे शतक पूरा करने के बाद, जदरान ने एक खास अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी की नकल की और फिर ड्रेसिंग रूम में किसी के प्रति आभार जताने के लिए हाथ जोड़े.
यह जश्न न केवल व्यक्तिगत जीत का एक पल था, बल्कि अपने साथी राशिद खान के प्रति उनकी श्रद्धांजलि भी थी. जिनके साथ उन्होंने मैच से पहले बातचीत की थी. " (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
निष्कर्ष: अफगानिस्तान के क्रिकेटर इब्राहिम जदरान के शतक के बाद जश्न मनाते रिएक्शन के वीडियो को महाशिवरात्रि के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)