schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim:
यह वीडियो मणिपुर का है, जहां भाजपा समर्थित उग्रवादी हथियार चलाने का अभ्यास करते हुए।
Fact:
वायरल दावा गलत है। वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति बंदूक चलाते हुए नज़र आ रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मणिपुर का है जहां भाजपा समर्थित उग्रवादी हथियार चलाने का अभ्यास कर रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग के खिलाफ हिंसा भड़क गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हिंसा अभी भी जारी है और इसमें अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब पर 12 दिन पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। वीडियो के टाइटल में लिखा है, “FULL AUTO GLOCK 100 ROUND DUMP”।
इससे मदद लेते हुए यूट्यूब पर सर्च किया। हमें codytx44 नामक एक यूट्यूब चैनल पर मार्च 2022 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं।
इस चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “नमस्ते, मैं कोडी हूं। मेरा इंट्रेस्ट बंदूकें, थर्मल ऑप्टिक्स के उपयोग में है और मैं इन से जुड़े वीडियो पोस्ट करता हूं। चैनल देखने के लिए धन्यवाद।”
इससे यह स्पष्ट है कि वीडियो लगभग एक साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हालिया मणिपुर हिंसा से कोई संबंध नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमने ‘codytx44’ को गूगल सर्च किया। हमें इस नाम से एक इंस्टाग्राम पेज भी मिला। इसमें 31 मार्च 2022 को एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैं। वीडियो को अमेरिका के टेक्सास में मौजूद एक शूटिंग प्रैक्टिस करने की जगह को टैग किया गया है। इनके अकाउंट पर टेक्सास जगह को टैग करके कई वीडियो मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या यूपी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे किए गए गिरफ्तार? यहां जानें सच
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि बंदूक चला रहे व्यक्ति का एक साल पुराना वीडियो, मणिपुर की हालिया हिंसा से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Our Sources
YouTube Video by kimyong07 uploaded on July 1, 2023
YouTube Video by Codytx44 uploaded on March 22, 2023
Instagram Post by Codytx44 uploaded on March 31, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
July 22, 2023
Saurabh Pandey
July 21, 2023
Arjun Deodia
July 3, 2023
|