Fact Check: राहुल गांधी को निशाना बनाता मुकेश अंबानी का बयान मनगढ़ंत और फेक है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। दरअसल काल्पनिक और मनगढ़ंत पोस्ट को दुष्प्रचार की मंशा से मुकेश अंबानी के हवाले से शेयर किया जा रहा है। मुकेश अंबानी की ओर से राहुल गांधी को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है। यह पोस्ट साल 2019 से इंटरनेट पर अलग-अलग नामों से वायरल है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 6, 2024 at 10:00 AM
- Updated: Dec 6, 2024 at 11:10 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर सरकार और उद्योगपतियों पर निशाना साधते रहते हैं। इसी से जोड़ते हुए एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अब मुकेश अंबानी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को जवाब दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को ‘भ्रष्टाचारी’ बताया है। साथ ही कई अन्य आरोप भी लगाये।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। दरअसल काल्पनिक और मनगढ़ंत पोस्ट को दुष्प्रचार की मंशा से मुकेश अंबानी के हवाले से शेयर किया जा रहा है। मुकेश अंबानी की ओर से राहुल गांधी को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है। यह पोस्ट साल 2019 से इंटरनेट पर अलग-अलग नामों से वायरल है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘विनोद कुमार माहेश्वरी हिंदू’ ने 4 दिसंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच के दौरान हमें वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) नमो भक्त। हर नमो समर्थक जुड़ते ही अपने 50 मित्रो को अवश्य जोड़े नामक एक फेसबुक अकाउंट पर मिली। पोस्ट को फरवरी 2019 में अनिल अंबानी के नाम से शेयर किया गया था। हमें कई अन्य यूजर के अकाउंट (आर्काइव लिंक) पर भी वायरल पोस्ट साल 2019 को शेयर हुई मिली।
पहले भी यह दावा वायरल हो चुका है। उस दौरान हमने रिलायंस इंडस्ट्रीज की पीआर टीम से संपर्क किया था। उन्होंने वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए इसे फेक बताया था।
अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के 2.3 हजार मित्र हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। दरअसल काल्पनिक और मनगढ़ंत पोस्ट को दुष्प्रचार की मंशा से मुकेश अंबानी के हवाले से शेयर किया जा रहा है। मुकेश अंबानी की ओर से राहुल गांधी को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है। यह पोस्ट साल 2019 से इंटरनेट पर अलग-अलग नामों से वायरल है।
- Claim Review : मुकेश अंबानी ने लगाए राहुल गांधी पर आरोप।
- Claimed By : FB User Vinod Kumar Maheshwari Hindu
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...