schema:text
| - कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक हिंदी अखबार का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के नवनीत राणा (Navneet Rana), माधवी लता (Madhavi Lata) और अजय टेनी के साथ-साथ कांग्रेस के कन्हैया कुमार जैसे कई जाने-माने उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्रों में 2024 के लोकसभा चुनाव में ठीक 19731 वोटों से हार गए.
इस दावे को शेयर करने वालों ने कहा है कि मतदान के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में कुछ "सेटिंग" या हेरफेर की गई है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: यह जांचने के लिए कि क्या ये आंकड़े सही है, हम भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट पर गए.
तिथि और निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार छांटकर, हमने लिस्ट में दिए गए उम्मीदवारों में से हर एक के वोट मार्जिन की तलाश की.
अमरावती से पूर्व बीजेपी सांसद नवनीत राणा वास्तव में कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े से 19,731 वोटों से हार गई हैं.
हालांकि, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं माधवी लता हैदराबाद से 3.38 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हार गईं.
इसी तरह, उत्तर प्रदेश के खीरी में समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के अजय मिश्र टेनी 34,329 वोटों से हार गए.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस के कन्हैया कुमार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से 1.38 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए.
हालांकि, हम अखबार की क्लिपिंग के सोर्स की पहचान नहीं कर पाए, लेकिन यह स्पष्ट है कि वायरल दावे में बताए गए आंकड़े गलत हैं.
निष्कर्ष: लोकसभा चुनावों को लेकर अखबार की क्लिपिंग के साथ शेयर किए गए एक वायरल दावे में गलत तरीके से कहा गया है कि EVM में हेरफेर किया गया है क्योंकि कई उम्मीदवार ठीक 19,731 वोटों से हार गए हैं.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|