schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि स्मृति ईरानी ने यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने की बात स्वीकार की है। वायरल वीडियो में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कह रही हैं, “आपको लगता होगा कि प्रत्याशी हैंडपंप लेकर घूम रहा होगा, लेकिन मैं साइकिल की बात कर रही हूं। आरएलडी को वोट पड़ा, समर्थन मिला तो यूपी में लाल टोपी वालों की सरकार होगी।”
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “स्मृति ईरानी को अहसास हो गया की अखिलेश आप रहे है….”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “स्मृति ईरानी ने भी स्वीकार लिया कि अखिलेश आ रहे हैं वैसे यह डर आपका अच्छा लगा। जय समाजवाद.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी में आज पहले चरण के लिए 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। विभिन्न दलों के नेताओं ने बीते-दिनों कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान पश्चिमी यूपी में बीजेपी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी के लगभग सभी स्टार प्रचारकों ने अखिलेश यादव की पार्टी सपा और उसके सहयोगी दलों को आड़े हाथों लिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि स्मृति ईरानी ने यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने की बात स्वीकार की है।
स्मृति ईरानी ने यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने की बात स्वीकार की, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ABP News द्वारा 07 फरवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 06 फरवरी 2022 को बागपत के छपरौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और आरएलडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
ABP News द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति ईरानी ने कहा कि वो केवल सहेंद्र सिंह के लिए नहीं बल्कि हर उन रामभक्तों के लिए वोट मांगने आई हैं, जिन्हें सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुस्साहस किया। उन्होंने कहा कि अगर आरएलडी को वोट पड़ा तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी।
पड़ताल के दौरान ‘स्मृति ईरानी लाल टोपी’ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना आरंभ किया। इस दौरान हमें News 24 के यूट्यूब चैनल पर 07 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। अपनी स्पीच में स्मृति ईरानी ने सपा की सरकार पर हमला बोला। News 24 द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में 39वें सेकेंड से वायरल वीडियो का हिस्सा सुना जा सकता है।
स्मृति ईरानी ने अपने भाषा में कहा, “समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया कि निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां चलवाया क्यों तो कहा मारना होता तो और मारते। इसलिए आज सहेंद्र सिंह जी के लिए मात्र वोट मांगने नहीं आई हूं। हर उस राम भक्त के लिए वोट मांगने आई हूं जिनको सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुस्साहस किया। आपको लगता होगा प्रत्याशी हैंडपंप लेकर घूम रहा, मैं साइकिल की बात कर रही हूं, लेकिन आरएलडी को वोट पड़ा, समर्थन मिला तो यूपी में लाल टोपी वालों की सरकार होगी और भाभियां कह रही हैं कि नहीं बनने देंगे। औरतों ने कह दिया कि नहीं बनने देंगे, भाइयों का क्या कहना है? आज वो सुनने आईं हूं। औरतों ने ये कहा क्योंकि वो जलील हुई हैं।”
इसे भी पढ़ें. क्या यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो?
इस तरह हमारी पड़ताल में ये साफ है कि स्मृति ईरानी ने यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने की बात स्वीकार नहीं की। यूपी के बागपत में 06 फरवरी 2022 को दिए उनके भाषण को गलत संदर्भ में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading/Partly False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 23, 2025
|