schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बारिश के कारण 771 भेंड़ों की मौत हो गई। इस वीडियो को हाल की घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है।
कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर इस वीडियो को पाकिस्तान के सियालकोट का बताकर शेयर किया है।
देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक भारी बारिश के चलते 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इन दोनों राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को गुजरात में हो रही हालिया बारिश का बताकर शेयर किया गया था, जो हमारी पड़ताल में फेक साबित हुआ। इसी तरह अब एक और वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बारिश के कारण 771 भेंड़ों की मौत हो गई।
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें KSA News नामक एक फेसबुक पेज पर 13 नवंबर, 2020 को एक पोस्ट मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘सऊदी अरब में 1000 से अधिक भेंड़ों की मौत।’ ये वीडियो और सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा वीडियो दोनों लगभग एक जैसे हैं। इस तरह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लगभग डेढ़ साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमने अरबी भाषा के कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। हमें Irani News Network के यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, सऊदी अरब की सीमा के करीब मूसलाधार बारिश के कारण शुएब अरार इलाके में 1000 भेंड़ों की मौत हो गई थी।
Irani News Network द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं पर लाठी बरसाती कोलकाता पुलिस का पुराना वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
इसके अलावा, हमें RT News Arabic के इंस्टाग्राम पेज पर 17 नंवबर, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के कुछ हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो में लिखे कैप्शन के अनुसार, सऊदी अरब के उत्तरी सीमा पर शुएब अरार में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग सैकड़ों भेंड़ों की मौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि बारिश के कारण हुुई भेंड़ों की मौत का यह वीडियो लगभग डेढ़ साल से इंटरनेट पर मौजूद है। इसे अभी का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Our Sources
Facebook Video Uploaded by KSA News & Culture on November 13, 2020
Youtube Video Uploaded by Irani News Network on November 27, 2020
Instagram Post by RT News Arabic on November 17, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
July 4, 2024
Vasudha Beri
July 1, 2024
Pragya Shukla
July 27, 2021
|