Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा द्वारा दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद के ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) का नाम बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट’ (Adani Airport) कर दिया गया है।
ट्विटर पर एक तस्वीर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, सरदार पटेल के नाम पर सिर्फ अपने राजकमल को चमकाने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार ने अपने उद्योगपति मित्र की खिदमत में गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम गायब कर के अडानी कर दिया है।
ट्विटर पर एक हॉर्डिंग की तस्वीर भी ट्वीट की गई है, जिस पर अंग्रेजी और गुजराती में लिखा है, ‘अहमदाबाद में आपका हार्दिक स्वागत है’। हॉर्डिंग के दाहिनी और बाईं तरफ अडानी एयरपोर्ट लिखा हुआ है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
ट्विटर पर इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदले जाने को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
अधिक खोजने पर हमें Times of India और Financial Express द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। अडावी ग्रुप ने अहमदाबाद एयरपोर्ट समेत तीन हवाई अड्डो के संचालन के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर ठेका हासिल किया है।
अधिक खोजने पर हमें 8 दिसंबर 2020 को Times of India द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इसके मुताबिक अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के संचालन का ठेका हासिल किया है।
YouTube खंगालने पर हमें TV9 Bharatvarsh के आधिकारिक चैनल पर 7 नवंबर 2020 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो में बताया गया है कि अडानी ग्रुप आने वाले 50 साल तक सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट की कमान संभालेगा।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अहमदाबाद एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि यहां पर एयरपोर्ट का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेश्नल एयरपोर्ट’ ही लिखा हुआ है।
ट्विटर खंगालने पर हमें PIB in Gujarat के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट भी मिला। जिसमें बताया गया है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्विटर पर केवल एक तरफ की तस्वीर साझा की गई है। जबकि हॉर्डिंग के दूसरी ओर सरदार वल्लभभाई पटेल लिखा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट का नाम बदलकर अडानी एयरपोर्ट नहीं किया गया है। दरअसल अडानी समूह को देश के कुछ एयरपोर्ट के संचालन का ठेका 50 सालों के लिए दिया गया है।
Times of India https://timesofindia.indiatimes.com/videos/city/ahmedabad/adani-group-takes-over-sardar-vallabhbhai-patel-international-airport/videoshow/79103005.cms
Financial Express https://www.financialexpress.com/hindi/india-news/central-cabinet-approved-adani-bid-to-develop-airport/1627556/
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=XS09L0KHEGk
Twitter https://twitter.com/PIBAhmedabad/status/1337736908294615040
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in