Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में सैकड़ों बोरियां रखी हुई हैं। इन्हीं बोरियों के पास खड़े हुए एक व्यक्ति को उनपर पानी डालते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि खुले मैदान में रखी सैकड़ों बोरियां गेहूं की है, जिस पर पानी डालकर गेहूं को सड़ाया जा रहा ताकि इसे शराब बनाने वाली फ़ैक्टरियों को बेचा जा सके और यह सब पंजाब-हरियाणा के बड़े किसानों द्वारा किया जाता है। आगे बताया गया है कि उन्हें इससे एक साल में करीब 6000 से 7000 करोड़ तक का मुनाफा होता है।
वायरल पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर कई अन्य यूज़र्स भी शेयर किया है
नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 2 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर वायरल हुए इस वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। जहां हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की सहायता से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसे साल 2018 में अपलोड किया गया था। इस पोस्ट में वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है। हालांकि प्राप्त पोस्ट में वायरल वीडियो के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन इस पोस्ट से हमें यह पता चला कि वायरल वीडियो मौजूदा दिनों की नहीं बल्कि कुछ वर्ष पुरानी है।
वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर कीफ्रेम्स के साथ कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से भी खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें ABP sanjha के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। यूट्यूब पर इसे 8 मई साल 2018 को अपलोड किया गया था।
चैनल पर वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह वीडियो हरियाणा के फतेहाबाद जिले की अनाज मंडी में दुकान नंबर 124 B का है। जहां एक व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए गेहूं की बोरियों को पानी से भिगा देता था ताकि बोरी का वज़न तौल में ज्यादा आए।
इसके पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और खोजा। जिसके बाद हमें उक्त वीडियो न्यूज़18 की वेबसाइट पर 28 अप्रैल साल 2018 को छपे एक लेख में मिला।
लेख में दी गई जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को साल 2018 में हरियाणा के फतेहाबाद जिले की अनाज मंडी में बनाया गया था। जहां इंडियन नैशनल लोकदल के प्रदेश कार्यकरिणी के सदस्य, कुलजीत कुलड़िया अपनी गेहूं की बोरियों का वजन बढ़ाने के लिए उनपर पानी का छिड़काव कराते थे।
इसके साथ ही हमें वायरल वीडियो की जानकारी पंजाब केसरी हरियाणा के यूट्यूब चैनल पर साल 2018 में अपलोड हुए एक वीडियो में भी मिली। यहाँ भी इस वीडियो को हरियाणा के फतेहाबाद जिले का बताया गया है।
इस पूरी प्रक्रिया में उपरोक्त मिले परिणामों से हमें पता चला कि इस वीडियो का मौजूदा किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। दरअसल यह वीडियो साल 2018 का है, जहां फतेहाबाद का एक व्यापारी कुलजीत कुलड़िया अधिक मुनाफा कमाने के लिए गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव करता था, ताकि बोरियों का वजन तौल में ज्यादा आए।
https://www.youtube.com/watch?v=CgxId21o4gY
https://www.youtube.com/watch?v=6FnvJWPtfxo
https://hindi.news18.com/videos/haryana/fatehabad-spraying-water-on-wheat-sacks-1359478.html
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
.
Runjay Kumar
March 5, 2024
Runjay Kumar
February 20, 2024
Runjay Kumar
February 14, 2024