schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ खड़े एक शख्स की तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ये वही व्यक्ति है, जिसे मोरबी ब्रिज बनाने का ठेका दिया गया था। इस दावे के साथ यह तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, बीते रविवार को गुजरात के मोरबी स्थित मच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज हादसे का शिकार हो गया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में अबतक 141 लोग मारे गए हैं। एक सदी पुराने पुल को हाल ही में मरम्मत के बाद गुजराती नववर्ष पर जनता के लिए फिर से खोल दिया गया था। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में अबतक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मोरबी ब्रिज बनाने वाली कंपनी ओरेवा समूह के दो मैनेजर भी शामिल हैं।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को Yandex रिवर्स सर्च किया। हमें VTV Gujarati की वेबसाइट पर 14 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खास बैठक की थी। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है।
प्राप्त रिपोर्ट की मदद से हमने गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट को खंगालना शुरू किया। हमें 14 अक्टूबर 2021 को उनके प्रोफाइल पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात संबंधित एक पोस्ट मिला, जिसमें कई तस्वीरे हैं। इनमें वायरल तस्वीर भी मौजूद है।
इसके बाद हमने गूगल पर ओधव जी राघवजी पटेल के बारे में सर्च किया। हमें लाइव मिंट द्वारा 19 अक्टूबर 2012 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ओधवजी पटेल का साल 2012 में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। ‘फादर ऑफ वॉल क्लॉक’ कहे जाने वाले ओधवजी अजंता, ओरपाट और ओरेवा समूह के मालिक थे। उनकी कंपनी वॉल क्लॉक के अलावा, इलेक्ट्रिक बाइक, ट्यूबलाइट, घड़ियां जैसे कई वस्तुएं बनाती थी। इसके अलावा, SugarMint की एक रिपोर्ट में ओधवजी पटेल का जीवन परिचय दिया है। वहां पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीर भी मौजूद है। हमने ओधवजी पटेल और राघवजी पटेल की तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण किया।
पड़ताल के दौरान हमें इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) द्वारा एक नवंबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ओधव जी राव जी पटेल के तीन बेटे प्रवीण, अशोक और जयकुश ने शुरुआत में कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद की। इसके बाद इन तीनों भाइयों में आपस में तकरार हो गई। प्रवीण ने Orpat समूह का गठन किया, अशोक ने अजंंता ब्रांड को आगे बढ़ाया। वहीं ओधव के तीसरे बेटे जयसुख भाई ने ओरेवा समूह के नाम से कंपनी की स्थापना की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ओरेवा समूह को ही मोरबी ब्रिज बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ओरेवा समहू के (Oreva Group) मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख भाई पटेल हैं, वहीं चिंतन पटेल इसके डायरेक्टर हैं।
इसके अलावा, हमने ओरेवा समहू तथा गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल से भी बात करने का प्रयास किया है। जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: क्या ऋषि सुनक ने मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए दिया ये बयान? एडिटेड है वायरल ग्राफिक
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल की तस्वीर को मोरबी पुल हादसे से जोड़कर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
VTV Gujarati
Facebook Post Raghavji Patel
Indian Express
Website of Oreva Group
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 29, 2025
Komal Singh
January 9, 2025
Runjay Kumar
December 18, 2024
|