Fact Check
Fact Check: आलिया भट्ट की बेटी का बताकर वायरल हुई फर्जी तस्वीरें
Claim
ये आलिया भट्ट और उनकी बेटी की तस्वीरें हैं।
Fact
यह दावा गलत है। ये एडिटेड तस्वीरें आलिया भट्ट की नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट की तस्वीरों का एक कोलाज वायरल है, जिसमें वो एक बच्ची को गोद में लिए नज़र आ रही हैं। इसे आलिया भट्ट की बेटी रेहा की तस्वीरें बताया जा रहा है।
दरअसल, आलिया भट्ट ने बीते साल नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलिया-रणबीर के परिजनों ने बेटी का नाम रेहा रखा है। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई। इसके बाद बीते महीने सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया भट्ट की गोद में लिए हुए एक बच्ची के साथ फोटो साझा किया। Newschecker की पड़ताल में यह तस्वीर एडिटेड साबित हुई थी।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीरों को रिवर्स सर्च किया।
तस्वीर-1
ओरिजनल तस्वीर हमें हिंदुस्तान टाइम्स (HT City) के फेसबुक पेज पर मिली। ओरिजनल तस्वीर में अभिनेता धीरज धूपर और अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अपने बच्चे के साथ मौजूद हैं।
तस्वीर-2
ओरिजनल तस्वीर एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर मौजूद है। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, तस्वीर एक जन्मदिन पार्टी की है, जहां अभिनेत्री ईशा देओल अपनी बेटी के साथ मौजूद थीं।
तस्वीर-3
रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम फैन पेज पर मिली। इसके अलावा, मिलती जुलती तस्वीरें Republic World और Times of India की वेबसाइट पर भी मौजूद हैं। इन तस्वीरों के हिसाब से असल तस्वीर पांच साल पुरानी है। इसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लंदन में फिल्म The Sky is Pink की शूटिंग के दौरान एक बच्चे को गोद में ली हुई हैं।
तस्वीर-4
यह तस्वीर को ध्यान से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि अलग-अलग तस्वीरों को जोड़कर ये तैयार की गई है। लेकिन हम इस बात की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते।
यह भी पढ़ें: Fact Check: बस ड्राइवर से बहस करती महिलाओं का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि आलिया भट्ट की एडिटेड तस्वीर शेयर कर भ्रामक दावा फैलाया जा रहा है।
Result: Altered Media
Our Sources
Facebook Post by Hindustan Times
Report Published at ABP News
Instagram post by Priyankachopreo
Report Published by Times of India
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in