About: http://data.cimple.eu/claim-review/2a26c12de61c835b31b49f4111ac14323f3a407e54d8003fa07c750a     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • अमेरिका के रक्षा महासचिव (रिटायर्ड) लॉयड जे. ऑस्टिन ने भारत के 3 दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत में पहली बार अमेरिकी राजनयिक पहुंचे हैं. इस मुलाकात के बाद NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा सचिव ने बताया कि उन्होंने भारतीय नेताओं के साथ देश में मानवाधिकारों को लेकर चर्चा की. NDTV की इस रिपोर्ट के उलट ANI के मुताबिक अमेरिकी रक्षा सचिव ने मानवाधिकारों को लेकर कोई बात नहीं की. एक यूज़र अविनाश श्रीवास्तव ने दोनों आउटलेट्स के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साथ में शेयर करते हुए NDTV की रिपोर्ट को फ़ेक न्यूज़ बताया. #NDTV means “Lies”, “Fake News”, & “Propaganda”. #ShutDownNDTV pic.twitter.com/WUEVGX91IG — Avinash Srivastava (@go4avinash) March 21, 2021 एक अन्य यूज़र अतुल आहूजा ने NDTV को ‘पाकिस्तान मीडिया हाउज़’ का तमगा देते हुए दावा किया कि NDTV ने ऑस्टिन के बारे में ग़लत रिपोर्टिंग की है जबकि ANI ने बताया है कि उनकी मानवाधिकार पर कोई चर्चा नहीं हुई. अतुल और अविनाश, दोनों को भाजपा नेता फ़ॉलो करते हैं. Nothing just one more propaganda from alleged Pakistani Media house. pic.twitter.com/FseVicqDHg — Atul Ahuja (@atulahuja_) March 21, 2021 कुछ अन्य यूज़र्स ने भी NDTV पर ग़लत ख़बर देने का आरोप लगाया. ANI अपनी ही रिपोर्ट से पलटी अकेले NDTV ने ही इस ख़बर को नहीं रिपोर्ट किया था. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेरिकी रक्षा सचिव से बैठक में मानवाधिकारों पर बात हुई थी. पहले खुद ANI ने ‘विश्वसनीय’ सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया था, “विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉइड ऑस्टिन ने एक घंटे चली इस बैठक में दोनों पक्षों ने भू-रणनीतिक मामलों के साथ-साथ मानवाधिकारों पर भी बात की.” इसके बाद ANI ने अपनी बात से पलटते हुए ‘उच्च-स्तरीय सूत्र’ का हवाला दिया और कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. ANI ने मानवाधिकारों पर चर्चा के बारे में बताते हुए ट्वीट भी किया था. Welcomed US Defence Secretary Lloyd J. Austin III at Ministry of External Affairs. A wide-ranging conversation on the global strategic situation. Look forward to working with him on enhancing our Strategic Partnership: EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/eqnr0gRTvJ — ANI (@ANI) March 20, 2021 इस रिपोर्ट के दो दिन बाद न्यूज़ एजेंसी ANI अपनी बात से पलट गयी और ‘उच्च-स्तरीय सूत्र’ का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन ने बैठक में भारत में मानवाधिकारों को लेकर कोई चर्चा नहीं की. High-level Indian sources confirm that there was no discussion of human rights in India with US Defence Secretary Lloyd J Austin III. In fact, human rights & values were mentioned as shared attributes. The only mention of minorities was by the EAM in the context of Afghanistan. — ANI (@ANI) March 20, 2021 क्या अमेरिकी रक्षा सचिव के साथ भारत में मानवाधिकारों पर चर्चा हुई थी? अमेरिकी रक्षा विभाग ने नई दिल्ली में लॉयड जे. ऑस्टिन की बैठक में हुई चर्चा की सभी बातें पब्लिक की थीं (पूरी ट्रांसक्रिप्ट यहां देखें). अमेरिकी सचिव से पूछा गया था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात में उन्होंने भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन, और खासकर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के बारे में बात की थी. इसके जवाब में ऑस्टिन ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से इसपर चर्चा करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर अन्य कैबिनेट मंत्रियों से बात की. उनके जवाब का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं. ANI ने ‘सूत्रों’ का हवाला देते हुए दावा किया कि मानवधिकारों पर चर्चा नहीं हुई थी. भारत का इस बात से इनकार किये जाने का कोई रिकॉर्ड या सबूत नहीं है. लेकिन अमेरिका ने ऑस्टिन की बात रिकॉर्ड पर दिखाई है. कई पत्रकारों ने इस बारे में कहा कि भारत ने अगर इसपर चर्चा नहीं की है तो यही बात ऑन रिकॉर्ड, यानी सबसे सामने आकर बताये. Interesting that “government sources” are saying that there was no conversation on human rights in India. Austin said it on the record, government must deny it on the record. https://t.co/pUkb2wnZEx pic.twitter.com/BV62qC2QFu — Suhasini Haidar (@suhasinih) March 21, 2021 As has been said by others, if a visiting dignitary gives an on record answer to a specific question about human rights in India, the government rebuttal has to be on the record as well to have any meaning or weight. Unless it is meant for WhatsApp groups and the likes! https://t.co/58wwCkaPR9 — Sushant Singh (@SushantSin) March 22, 2021 NDTV को उस रिपोर्ट के लिए टारगेट किया गया जो अन्य आउटलेट्स ने भी पब्लिश की थी. यही नहीं, NDTV की रिपोर्ट को ग़लत बताया गया जो असल में सच थी. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन की कैबिनेट मंत्रियों के साथ भारत में मानवाधिकारों पर चर्चा हुई थी और ये सबके सामने है. इसके उलट भारत में ‘सूत्रों के हवाले’ से इस चर्चा को नाकारा जा रहा है जिसका कोई सबूत नहीं है. पहले ANI ने विश्वसनीय सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि मानवाधिकारों पर चर्चा हुई थी और बाद में खुद इससे इन्कार कर दिया. पकिस्तान को मिल रही वैक्सीन्स से लेकर कांग्रेस के Covid-19 वैक्सीन को लेकर ग़लत दावे तक फ़ैक्ट-चेक सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 5 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software