Fact Check: तमिलनाडु में एनएसजी के मॉक ड्रिल का वीडियो गुरुग्राम का बताकर वायरल
तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित वीआईटी के कैंपस में 2 मार्च को एनएसजी के कमांडो ने मॉक ड्रिल की थी। उस वीडियो को गुरुग्राम का बताकर गलत दावा किया जा रहा है।
By: Sharad Prakash Asthana
-
Published: Mar 5, 2025 at 01:21 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। हरियाणा के गुरुग्राम का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें एक गाड़ी में चार नकाबपोश लोगों को हाथ में हथियार लिए हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि गुरुग्राम में एक गाड़ी में चार नकाबपोश बंदूकधारी खुलेआम घूम रहे हैं। इसके जरिए यूजर हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो तमिलनाडु के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एनएसजी के मॉक ड्रिल का है। इसका गुरुग्राम से कोई संबंध नहीं है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Yusuf Jamal ने 4 मार्च को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“ये विडियो तालिबान का नहीं बल्कि मोदी जी के हिंदुस्तान का है।
बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो भाजपा शासित राज्य हरियाणा के गुड़गांव है। जहां एक कार में चार बंदूकधारी मुंह पर कपड़ा बांधकर खुलेआम घूम रहे हैं…“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है।
वीडियो में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) लिखा हुआ भी दिख रहा है।
इस आधार पर कीवर्ड से सर्च करने पर 3 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम यूजर sh.raddha_2021 की प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। पोस्ट में जानकारी दी गई है कि यह एनएसजी के मॉक ड्रिल का वीडियो है।
3 मार्च को वीआईटी व्लॉग्स यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो अपलोड की उसे वीआईटी वेल्लोर में एनएसजी की मॉक ड्रिल का बताया गया। इसमें अपलोड वीडियो में इंस्टाग्राम यूजर sh.raddha_2021 द्वारा शेयर किए गए वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
2 मार्च को द हिंदू में छपी खबर के अनुसार, 2 मार्च को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो ने वीआईटी के कैंपस में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास के दौरान करीब 250 सुरक्षाकर्मी शामिल रहे, जिनमें 50 एनएसजी के कमांडो थे।
23 जुलाई 2022 को Sabhyajeet Singh Grewal यूट्यूब चैनल पर वीआईटी वेल्लोर के कैंपस के बाहर का वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें वीआईटी लिखा पत्थर और रोड पर एयरटेल की दुकान को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं।
इस बारे में हमने वेल्लोर के एसपी थिरु एन मथिवनन के कार्यालय में फोन किया। वहां से जानकारी दी गई कि यह एक रूटीन अभ्यास था। वीआईटी पर कोई हमला नहीं हुआ था।
वहीं, तमिलनाडु के स्थानीय पत्रकार सुरेश मूर्ति से भी हमने संपर्क किया। उनका कहना है कि वायरल वीडियो वीआईटी कैंपस में हुए मॉड ड्रिल का है। यह हरियाणा का नहीं है।
तमिलनाडु के वीडियो को गुरुग्राम का बताकर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल के हमने स्कैन किया। नागपुर में रहने वाला यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष: तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित वीआईटी के कैंपस में 2 मार्च को एनएसजी के कमांडो ने मॉक ड्रिल की थी। उस वीडियो को गुरुग्राम का बताकर गलत दावा किया जा रहा है।
Claim Review : गुरुग्राम में एक गाड़ी में चार नकाबपोश बंदूकधारी खुलेआम घूम रहे हैं।
-
Claimed By : FB User- Yusuf Jamal
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...