schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim:
एसडीएम ज्योति मौर्या और आईपीएस मनीष दुबे को जेल। दोनों को नैनी जेल में शिफ्ट किया गया।
Fact:
यह दावा गलत है। ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की गिरफ्तारी का दावा झूठा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्या और मनीष दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कहा जा रहा है कि दोनों को नैनी जेल ले जाया गया है।
बता दें, बीते दिनों आलोक मौर्या ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि एसडीएम बनने के बाद उनकी पत्नी ज्योति मौर्य ने उन्हें छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलोक मौर्य का कहना था उनकी पत्नी का अवैध संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से था। वहीं, दूसरी ओर ज्योति मौर्य ने भी पति पर धोखे से शादी करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रयागराज के धूमनगंज थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात की पुष्टि होती हो कि ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की गिरफ्तारी हुई है।
वायरल दावे में लिखा है कि दोनों को नैनी जेल में शिफ्ट किया गया है। हमने इसकी पुष्टि के लिए नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंगबहादुर से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया। उन्होंने हमें बताया, “ज्योति मौर्या और मनीष दुबे को नैनी जेल में शिफ्ट किए जाने का दावा पूरी तरह से गलत है।”
इसके अलावा हमने वीडियो में मौजूद मनीष दुबे की कथित तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें यह तस्वीर ‘टीवी9 मराठी’ की 01 जुलाई 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर सिविल सर्विस परीक्षा में 48वीं रैंक लाने वाले आदित्य पांडे की है। इसके अलावा,q अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी आदित्य पांडे की यह तस्वीर मिलती है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: पानी से भरी सड़क पर तैर रहे मगरमच्छ का यह वीडियो दिल्ली का नहीं है
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि यूपी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का दावा फर्जी है।
Our Sources
Conversation with Naini Jail Superintendent Rang Bahadur
Report Published by TV9 Marathi on July 01, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
|