Fact Check : तट पर टकराती लहरों का पुराना वीडियो महाकुंभ का बताकर किया गया वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो महाकुंभ शुरू होने से पहले से सोशल मीडिया पर मौजूद है।
By: Ashish Maharishi
-
Published: Feb 19, 2025 at 04:08 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम के तट पर डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में अचानक से लहरों को आते हुए देखा जा सकता है। लोग लहरों को देखकर किनारे की तरफ सुरक्षित भागते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह प्रयागराज के महाकुंभ का वीडियो है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो महाकुंभ शुरू होने से पहले से सोशल मीडिया पर मौजूद है। ऐसे में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो कहां का और कब का है। लेकिन यह कन्फर्म है कि इस वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
pintu_rjd__sarkar नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने 18 फरवरी को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया, “प्रयागराज महाकुंभ।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों देखा जा सकता है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
महाकुंभ के नाम पर वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया । हमें यह वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर मौजूद मिला।
असली वीडियो हमें कपिल राज नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। इसे 16 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था, जबकि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है।
महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक के लिए है। प्रयागराज में हर 12 साल के अंतराल में कुंभ का आयोजन किया जाता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है।
जांच के अंत में इंस्टाग्राम हैंडल की जांच की गई। यूजर ने यह हैंडल मार्च 2023 में बनाया है। इसे दो सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि प्रयागराज के नाम पर वायरल वीडियो महाकुंभ के शुरू होने से पहले से सोशल मीडिया पर मौजूद है। ऐसे में हमारी जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।
Claim Review : प्रयागराज महाकुंभ का वीडियो
-
Claimed By : IG user pintu_rjd__sarkar
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...