बांग्लादेश में हिंदू महिला पर अत्याचार के दावे वाला वीडियो पश्चिम बंगाल का है
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बूम से पुष्टि की कि यह घटना साउथ 24 परगना जिले के बकुलतला में हुई थी. मृतका और आरोपी दोनों एक ही धर्म से हैं.
पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में एक महिला के गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को बांग्लादेश में एक हिंदू महिला पर अत्याचार किए जाने के गलत सांप्रदायिक दावे से शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले की एक घटना का है. जिले के बकुलतला में 21 जनवरी 2025 की रात को लतीफा खातून नाम की एक महिला खून से लथपथ मिली थी, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला दर्द में कराह रही है और आसपास मौजूद भीड़ के सवाल-जवाब करने की आवाज आ रही है. लोग उसका पता पूछ रहे हैं जिसके जवाब में वह उत्तर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का नाम ले रही है. चेहरे और मुंह पर चोट लगे होने के कारण उसकी आवाज अस्पष्ट सुनाई दे रही है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "नंगी औरतें! माँ और बहन को नंगा कर दिया! नंगी लाल आजादी...! यह कोई फिल्म की शूटिंग नहीं है! उग्रवाद को बढ़ावा देने वाली बांग्लादेश की इस्लामिक यूनुस सरकार के नये देश की हिंदू विरोधी तस्वीर है!"
नोट- वायरल वीडियो में ह्रदय को विचलित कर देने वाले दृश्य शामिल हैं. इसलिए हम वीडियो को यहां शामिल नहीं कर रहे हैं.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है
वायरल वीडियो में पीड़ित महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह मुर्शिदाबाद से है. इसी से संकेत लेकर गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें Bartaman Patrika में 23 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के अनुसार, 21 जनवरी 2025 को बकुलतला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आनंदपुर रथतला में एक स्थानीय ई-रिक्शा चालक को धान के खेतों के पास ईंटों वाले एक रास्ते पर यह घायल महिला पड़ी मिली थी. रिपोर्ट में बताया गया कि जब स्थानीय लोग महिला को गांव के अस्पताल ले जा रहे तभी रास्तें में उसकी मौत हो गई.
लोकल न्यूज आउटलेट विजन18 बांग्ला की रिपोर्ट में एक चश्मदीद के हवाले से भी यही बताया गया कि जब उसने महिला को देखा था तब वह जीवित थी. आनंदबाजार पत्रिका और जी न्यूज ने भी इस घटना को रिपोर्ट किया था.
घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है
संंबंधित कीवर्ड से और अधिक सर्च करने पर हमें 28 जनवरी 2025 की न्यूज रिपोर्ट मिलीं. इनमें पीड़िता की पहचान मुर्शिदाबाद की रहने वाली लतीफा खातून के रूप में की गई थी. गियासुद्दीन गाजी नाम के एक शख्स पर लतीफा खातून की हत्या करने का आरोप है.
हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कुलतली थाना क्षेत्र से गियासुद्दीन गाजी गिरफ्तार कर 28 जनवरी 2025 को बारुईपुर सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया. गाजी ने पुलिस के सामने अपना आरोप भी कबूल किया है कि उसने बकुलतला के मणिरत में स्थित अपने घर पर लतीफा खातून को बुलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी.
अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने बकुलतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रॉय से भी संपर्क किया. रॉय ने बूम से पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला लतीफा खातून है.
रॉय ने बूम को बताया, "यह घटना बकुलतला में हुई थी. पीड़िता घरेलू विवाद के कारण लतीफा खातून के साथ मारपीट की गई थी. आरोपी गियासुद्दीन गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है."
(सृजित दास के अतिरिक्त इनपुट के साथ)