schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim:
यह तस्वीर कश्मीर के श्रीनगर की है, जिसे दुनिया भर के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए मेकओवर दिया गया है।
Fact:
यह वायरल तस्वीर श्रीनगर की नहीं है। गलत दावा वायरल है।
जम्मू कश्मीर में पहली बार जी-20 का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इसे कश्मीर के श्रीनगर का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा कि श्रीनगर के बुलवॉर्ड रोड को दुनिया भर के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए मेकओवर दिया गया है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें इंस्टाग्राम पर Jhautola Patuakhali (झौटोला पटुआखाली) के लोकेशन की कई तस्वीरें मिलीं। ये तस्वीरें कुछ सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई हैं और वायरल तस्वीर से मिलती जुलती हैं। एक तस्वीर को नीचे देखा जा सकता है।
तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह बांग्लादेश के Jhautola Patuakhali (झौटोला पटुआखाली) की तस्वीर है। इसकी मदद से हमने गूगल सर्च किया। हमें यह तस्वीर Jhautola Patuakhali ( ঝাউতলা পটুয়াখালী) नामक एक फेसबुक पेज पर मिली। इसे 6 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था।
हमने अधिक जानकारी के लिए Newschecker Bangladesh की मदद से इस पेज के एडमिन दीपांकर रॉय से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “यह तस्वीर बांग्लादेश के झौटोला पटुआखाली में मौजूद एक पार्क की है। इसे जनवरी-फरवरी महीने में ZaHidul IsLam SaJid ने अपलोड किया था।” उन्होंने हमें Zaihidul Islam की प्रोफाइल का लिंक भी भेजा।
इसके अलावा, गूगल मैप पर ‘Jhautola Patuakhali’ सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती कई अन्य तस्वीरें भी मिलीं।
यह भी पढ़ें: Fact Check: पश्चिम बंगाल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए हालिया विस्फोट का नहीं है यह वायरल वीडियो
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि बांग्लादेश के झौटोला पटुआखाली इलाके की तस्वीर को कश्मीर के श्रीनगर का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Facebook Post of Jhautola Patuakhali uploaded on February 6, 2023
Conversation with Jhautola Patuakhali page admin Dipankar Roy
Facebook Post of ZaHidul IsLam SaJid uploaded on February 6, 2023
Google Map
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
September 16, 2023
JP Tripathi
September 13, 2023
JP Tripathi
May 27, 2023
|