schema:text
| - Fact Check: महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का नहीं है ये वायरल वीडियो
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो वेस्ट बंगाल का है, जहाँ कथित तौर से तृणमूल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी।
By: Pallavi Mishra
-
Published: Feb 5, 2025 at 02:39 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पुलिसकर्मी एक व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि उप्र पुलिस एक पत्थरबाज को पकड़ रही है, जिसने महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हमला किया था।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो वेस्ट बंगाल का है, जहाँ कथित तौर से तृणमूल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
ट्विटर यूजर ‘दीप सनातनी राष्ट्रवादी’ ने 2 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा , “महाकुंभ प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वाले को सूअरों की तरह खींच खींच के घरों से निकाले जा रहें हैं.।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो TV9 Bangla के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक खबर में मिला। वीडियो को 28 जनवरी 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो वेस्ट बंगाल के सूरी का है।
कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें इस घटना को लेकर कई खबरें मिलीं। ख़बरों के अनुसार, यह घटना 28 जनवरी 2025 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी के मिनी-स्टील इलाके में हुई थी। पुलिस ने ज़मीन विवाद को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया था।
ख़बरों के अनुसार, बीरभूम के सूरी में सरकारी जमीन को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई झड़प में 28 जनवरी 2025 को 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें स्थानीय टीएमसी युवा नेता भी शामिल थे। घटना के दौरान, टीएमसी कार्यकर्ता आमिर अंसारी ने प्रभारी निरीक्षक का कॉलर पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
पड़ताल के दौरान हमें वीडियो कई अन्य यूट्यूब चैनल पर भी इसी जानकारी के साथ अपलोड हुआ मिला।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने दैनिक जागरण के कोलकाता ब्यूरो चीफ जे.के.वाजपेयी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो बीरभूम जिले के सूरी के मिनी-स्टील इलाके का है, जहाँ 28 जनवरी 2025 को एक विवाद के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था।
2025 प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाली ट्रेनों पर पत्थरबाजी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को पकड़ने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले X यूजर प्रदीप सनातनी राष्ट्रवादी के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के लगभग 1500 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो वेस्ट बंगाल का है, जहाँ कथित तौर से तृणमूल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी।
Claim Review : उप्र पुलिस एक पत्थरबाज को पकड़ रही है, जिसने महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हमला किया था।
-
Claimed By : X user दीप सनातनी राष्ट्रवादी
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|