Fact Check: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ बेटी दुआ की यह फोटो AI निर्मित है
पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि फोटो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के उनकी बेटी दुआ है। जांच में पता चला कि तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से बनाई गई हैं।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Dec 16, 2024 at 05:42 PM
- Updated: Dec 17, 2024 at 04:11 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें एक बच्चे के साथ देखा जा सकता है। कुछ लोग इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ फोटो में उनकी बेटी दुआ है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में वायरल दावे को गलत पाया। सोशल मीडिया पर वायरल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ दुआ की यह तस्वीर असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई टूल की मदद से तैयार की गई है। लोग फोटो को असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पेज Ranbir kapoor fan club ने वायरल तस्वीरों को शेयर कर इंग्लिश में कैप्शन लिखा है, “Deepika Padukone & Ranveer Singh First Pic With Dua “
हिंदी अनुवाद : दुआ के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पहली तस्वीर।
वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें फोटो deepikainfinity नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर मिली। 12 दिसंबर 2024 को की गई पोस्ट में इसे एआई से निर्मित बताया गया है।
हमें directbollywoodinfo नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी वायरल तस्वीरें मिली। 13 दिसंबर 2024 को की गई पोस्ट में इसे एडिटेड बताया गया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने फोटो को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले टूल्स की मदद से सर्च किया। हमने हाइव मॉडरेशन की मदद से भी फोटो को सर्च किया। इस टूल ने तस्वीर को एआई की मदद से बनाया हुआ बताया है। टूल के अनुसार, यह फोटो 95.5 फीसदी तक एआई जेनरेटेड है।
हमने दूसरी फोटो को decopy.ai टूल की मदद से सर्च किया। इस टूल ने फोटो को 91.59 फीसदी तक एआई जेनरेटेड बताया।
हमने पोस्ट को एआई और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में काम कर रहे रिसर्चर अजहर माचवे के साथ शेयर किया। उन्होने बताया कि ये तस्वीरें एआई जेनरेटेड हैं।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले पेज को स्कैन किया। हमने पाया कि इस पेज को एक लाख 9 हजार लोग फॉलो करते हैं।
दीपिका पादुकोण की बेटी से जुड़ी अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि फोटो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के उनकी बेटी दुआ है। जांच में पता चला कि तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से बनाई गई हैं।
- Claim Review : दुआ के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पहली तस्वीर।
- Claimed By : फेसबुक पेज -Ranbir kapoor fan club
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...