schema:text
| - Authors
Claim- प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की तस्वीरें।
Fact- वायरल तस्वीरें फर्जी हैं।
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का आना जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महाकुंभ में अब तक 11 करोड़ से अधिक लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। डीडी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, “महाकुंभ 2025 में 15 लाख विदेशी पर्यटकों सहित रिकॉर्ड तोड़ 45 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद है।”
इसी बीच सोशल मीडिया पर मशहूर WWE खिलाड़ी जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की तस्वीरों का एक कोलाज वायरल है। पोस्ट को शेयर शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि WWE खिलाड़ी जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर महाकुंभ में शामिल हुए। वायरल तस्वीरों में दोनों लोग सनातन धर्म के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “ये है सनातन की ताकत, WWE के महान 2 शख्सियत जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर पहुंचे प्रयागराज महाकुंभ.”
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘जॉन सीना ब्रॉक लेसनर महाकुंभ’ कीवर्ड्स को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें उनके महाकुंभ में शामिल होने से सम्बंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने जॉन सीना के आधिकारिक इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट को भी खंगाला। लेकिन वहां भी हमें इस तरह की कोई खबर या तस्वीर नहीं मिली। हमने ब्रॉक लेसनर के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी खंगाला, लेकिन यहां भी हमें उनके महाकुंभ में शामिल होने की जानकारी नहीं मिली।
इससे हमें इन तस्वीरों के काल्पनिक होने का शक हुआ। हमने कोलाज में मौजूद चारों तस्वीरों को अलग-अलग एआई टूल्स, Is It AI और Sightengine ai detector के माध्यम से जांचा। हमारी पड़ताल में पता चला कि कोलाज में मौजूद तस्वीरें फर्जी हैं, जिन्हें AI की मदद से बनाया गया है। तस्वीरों की जांच का परिणाम नीचे देखें।
कोलाज में मौजूद पहली तस्वीर-
कोलाज में मौजूद दूसरी तस्वीर-
कोलाज में मौजूद तीसरी तस्वीर-
कोलाज में मौजूद चौथी तस्वीर-
जांच में हमने पाया कि कोलाज में मौजूद चारों तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि लेख लिखे जाने तक WWE खिलाड़ी जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर, महाकुंभ में शामिल नहीं हुए हैं। इसके अलावा, हम जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की भारत यात्रा और महाकुंभ में शामिल होने संबंधित जानकारी के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि हमें इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो लेख को अपटेड किया जाएगा।
Conclusion
इस तरह हमारी जांच से यह स्पष्ट हो गया कि WWE खिलाड़ी जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की यह वायरल तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं।
Result- Altered Media
Sources
Analysis by Is It AI Tool
Analysis by Sightengine ai detector Tool
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो
|