schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने गुरु का अपमान किया गया.
वायरल वीडियो के अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हिचकिचाते हुए देखा जा सकता है. चूंकि वायरल वीडियो को शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने गुरु का अपमान करने के नाम पर शेयर किया जा रहा है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वायरल वीडियो बीते 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के आस-पास किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन का हो सकता है. इसी क्रम में हमने शिवराज सिंह चौहान के यूट्यूब चैनल का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो 4 सितंबर, 2022 को नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य का एक हिस्सा है.
शिवराज सिंह चौहान के यूट्यूब चैनल पर प्राप्त वीडियो में 1 घंटे 7 मिनट के बाद वह प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए, एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए काम करने की बात कर रहे हैं। वीडियो में आगे एक आदर्श समाज की स्थापना में अध्यापकों तथा विद्यालयों का महत्त्व बताते हुए हुए शिवराज सिंह चौहान अपने गांव जैत में हुई अपनी प्रारंभिक शिक्षा का जिक्र करते हैं. इसी क्रम में 1 घंटे 9 मिनट 15 सेकंड के बाद शिवराज कहते हैं कि, “आज मैं मेरी कहानी आपको सुनाता हूं. जैसा मैंने बताया मैं जैत में सरकारी स्कूल में पढ़ा… भोपाल में भी सरकारी स्कूल में पढ़ा… हमारे गुरूजी… आज भी वो हैं श्रद्धेय रतन चंद जैन… मैं जाता था उनके सिर पर हम सब पैर रख अ (हिचकिचाते हुए) उनके सिर पर पर हम सदैव ही उनका आशीर्वाद लेने के लिए हम अपने सिर को उनके पैरों पर सदैव रखते थे… अब मैं पहले बहुत धीरे-धीरे पढ़ता था…”
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने गुरु का अपमान करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में 4 सितंबर, 2022 को नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण समारोह में अपने शिक्षक के बारे में बात करते हुए उनकी जुबान फिसल गई थी और उन्होंने अपने शिक्षक के सिर पर पैर रखने की बात कह दी. गौरतलब है कि इसके तुरंत बाद उन्होंने भूल सुधार करते हुए अपने शिक्षक रतन चंद जैन के पैरों में सिर रखने की बात कही. हाल ही में महंगाई पर वक्तव्य देते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जुबान फिसलने के बाद उन्होंने भूलवश आटे को लीटर में मापने की बात कह दी थी. जिसके बाद उनकी जुबान फिसलने को लेकर कई दावे वायरल हुए थे. हालांकि, Newschecker द्वारा पड़ताल के दौरान पता चला कि राहुल गांधी ने बाद में भूल सुधार करते हुए आटे को किलोग्राम में मापने की बात कही थी.
Our Sources
YouTube video published by MP CM Shivraj Singh Chouhan on 4 September, 2022
Newschecker Analysis
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
October 9, 2024
JP Tripathi
June 22, 2024
Shubham Singh
February 3, 2023
|