schema:text
| - Last Updated on मई 17, 2023 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि Crystalix दवा के जरिए केवल छः दिनों में ही आंखों की दृष्टि को ठीक किया जा सकता है। चश्मा और लेंस को हटा सकता है। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि Crystalix दवा के जरिए केवल छः दिनों में ही आंखों की दृष्टि को ठीक किया जा सकता है। चश्मा और लेंस को हटा सकता है।
तथ्य जाँच
आंखों की रौशनी क्यों कमजोर हो जाती है?
आंखों की सेहत अनेक मानकों पर निर्भर करती है। जैसे – अनुवांशिकता, दिनचर्या, खानपान आदि। All about vision द्वारा प्रकाशित Bad vision: What causes bad eyesight? आलेख के अनुसार Macular degeneration के कारण आंखों की रौशनी कमजोर हो जाती है।
The Aging Eye: Normal Changes, Age-Related Diseases, and Sight-Saving Approaches के अनुसार Cataracts एवं Glaucoma के कारण भी आंखों की रौशनी कमजोर हो जाती है। साथ ही ज्यादा समय तक सूरज की रौशनी में रहने, डायबिटीज की बीमारी के कारण और धूम्रपान के कारण भी आंखों की रौशनी पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। Myopia, Hypermetropia , Amblyopia, Presbyopia, Astigmatism के कारण भी आंखें कमजोर हो जाती हैं।
Medicine Net द्वारा प्रकाशित Blindness: Causes, Types & Treatment आलेख के अनुसार डायबिटीज, Macular Degeneration, Traumatic injuries, Glaucoma अंधापन के मुख्य कारण हैं। अंधापन भी कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे- colour blindness, night blindness, snow blindness. इस आलेख के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को retinal detachment के कारण अंधापन हुआ हो, तो उसे ठीक नहीं किया जा सकता। आंखों के रोगों का निदान केवल उसके कारणों को जानकर ही किया जा सकता है लेकिन अंधापन को ठीक किया जा सके, ऐसा कोई प्रमाण या शोधपत्र नहीं है।
Crystalix दवा में कितनी सच्चाई है
जब हमने Crystalix दवा के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया तब इंटरनेट पर हमें जानकारी मिली कि Crystalix दवा के नाम पर कई फर्जी पोस्ट थे, जिसका चिकित्सक ने भी विरोध किया था।
साथ ही FDA-Food and Drug Administration द्वारा Crystalix दवा को लेकर एडवाइडरी जारी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि इस दवा को खरीदना और उपयोग करना मना है क्योंकि यह दवा पंजीकृत नहीं है।
आंखों की रौशनी केवल छः दिनों में ठीक करने के दावे के बारे में नेत्र चिकित्सक डॉ. नवीन गुप्ता, डीएनबी (ऑप्थल्मोलॉजी) ने बताया, ”आंखों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा” और ‘दृष्टि में सुधार कर सकते हैं’ कथन में अंतर है। ज्यादातर लोग इन दोनों के बीच भ्रम की स्थिति में रहते हैं, लेकिन आंखों की रोशनी बढ़ाने से अगर आपका मतलब है कि चश्मे की संख्या कम की जा सकती है, तो ऐसा हरगिज नहीं है। आंखें अगर खराब हैं, तो उन्हें केवल देखभाल, उचित खानपान और परहेज से ही स्वस्थ रखा जा सकता है। ऐसा नहीं है कि केवल छः दिनों में आंखों की रौशनी को वापस से ठीक किया जा सकता है।”
अतः उपरोक्त आधार पर कहा जा सकता है कि यह दावा बिल्कुल गलत है। इसे केवल लोगों के बीच भ्रामकता फैलाने के लिए लाया गया है। आंखों की रौशनी को बनाए रखने के लिए चिकित्सकों द्वारा नियमित जाँच कराना जरुरी है।
|