schema:text
| - सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि घरेलू नुस्खों द्वारा चेहरे के दाग-धब्बों को ठीक किया जा सकता है। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि घरेलू नुस्खों द्वारा चेहरे के दाग-धब्बों को जड़ से ठीक किया जा सकता है।
तथ्य जांच
Melasma और Post-Inflammatory Hyperpigmentation क्या है
National Library Of Medicine द्वारा प्रकाशित Melasma: an Up-to-Date Comprehensive Review रिसर्च के अनुसार Melasma or chloasma एक ऐसी स्थिति है, जब चेहरे पर भूरे या गहरे रंग के निशान पड़ जाते हैं। सामान्यतः ये महिलाओं में ही देखे जाते हैं। ज्यादा समय तक सूरज की रौशनी में रहने या हार्मोनल बदलाव के कारण Melasma होने का खतरा होता है।
क्या कहते हैं शोधपत्र?
Science Direct द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट Journal of the American Academy of Dermatology Melasma के क्लीनिकल ट्रीटमेंट में hydroquinone, tretinoin और corticosteroids के संयोजन (combination) का इस्तेमाल किया जाता है।
Science Direct द्वारा प्रकाशित इस रिसर्च के अनुसार Post Inflammatory Hyperpigmentation (PIH) त्वचा पर चोट लगने, जल जाने या किसी तरह के क्लीनिक ट्रीटमेंट के बाद आने वाली समस्या है। Science Direct द्वारा प्रकाशित Disorders Of Hyperpigmentation में PIH की चिकित्सीय पद्धति में Minocycline, Zidovudine, Bleomycin, Busulfan और Chlorpromazine आदि दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है।
क्या घरेलू नुस्खे हैं असरदार?
Scholarena द्वारा प्रकाशित इस शोधपत्र के अनुसार घरेलू नुस्खे त्वचा संबंधी परेशानियों पर असरदार तो हैं लेकिन इनका ठोस प्रमाण नहीं है कि घरेलू नुस्खों द्वारा हर तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर किया जा सके। हालांकि शोध में प्रकाशित तथ्यों के अनुसार घरेलू उपायों जैसे – चावल का आटा, शहद, दही, विटामिन-ई युक्त कोई पदार्थ चेहरे पर लगाया जा सकता है लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, जिसके द्वारा इस दावे की पुष्टि हो। इंसान की त्वचा तीन परतों की बनी होती है। पहला- Epidermis, दूसरा – Dermis और तीसरा – Hypodermis और किसी भी तरह का घरेलू इलाज त्वचा की पहली परत तक सीमित होता है।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति वाटवानी ने इस विषय पर बताया कि ऐसे भ्रामक दावे लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करते हैं। साथ ही ये वैज्ञानिक समीक्षा द्वारा समर्थित नहीं हैं। इसके अतिरिक्त नींबू का रस और apple cider vinegar जैसी चीजें Melasma को बढ़ा सकती है। अच्छी त्वचा के लिए पौष्टिक भोजन, सोने-जागने का सही रुटीन, व्यायाम, धूम्रपान से परहेज करना, तनाव से बचना और सही मात्रा में पानी पीना शामिल है।
इसके अलावा आजकल Melasma और Post-Inflammatory Hyperpigmentation के लिए Mesotherapy, Microdermabrasion, Laser Toning की चिकित्सीय पद्धति को अपनाया जाता है, जिसके लिए डॉक्टरी सलाह बेहद जरुरी है।
अंततः उपरोक्त दावे और डॉक्टरों के बयान के आधार पर कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा बिल्कुल गलत है।
|