schema:text
| - थाईलैंड एयरलाइन की फ्लाइट में मारपीट का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है, जब फ्लाइट के टेक-ऑफ करने से पहले एक यात्री द्वारा सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं करने पर अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी.
थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच हुई हाथापाई का पुराना वीडियो में सोशल मीडिया पर इस सांप्रदायिक दावे से वायरल है कि मुस्लिमों ने हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट की है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 में बैंकॉक से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में हुई एक घटना का है. फ्लाइट टेक-ऑफ करने से पहले एक यात्री क्रू मेंबर द्वारा बताए जा रहे सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था, इस पर कुछ अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हवाई जहाज में हुई मारपीट का दृश्य. पीटने वाले सभी गिरफ्तार. घटनाक्रम मुंबई जा रही फ्लाइट की बताई जा रही है. पीटने वाले सभी मुस्लिम समुदाय के बिना एक दूसरे की जान पहचान के भी एक हो जाते हैं कहीं भी अब देख लो एकता उनकी, हर जगह. डूब मरो हिंदुओं.'
हवाई जहाज़ में हुई मारपीट का दृश्य… पीटने वाले सभी गिरफ्तार… घटनाक्रम मुंबई जा रही फ़्लाइट का बताया जा रहा है.— 🚩योगीआदित्यनाथफैन(डिजिटल योद्धा)गोडसे का भक्त 🕉 (@maheshyagyasain) October 21, 2024
पीटने वाले सभी मुस्लिम समुदाय के
बिना एक दूसरे की जान पहचान के भी एक हो जाते हैं कहीं भी
अब देख लो एकता उनकी हर जगह
डूब मरो हिंदुओं#SabhiJihadiArrest pic.twitter.com/Ka631RQ52M
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हवाई जहाज में हुई मारपीट का दृश्य, पीटने वाले सभी गिरफ्तार, घटनाक्रम मुंबई जा रही फ्लाइट का बताया जा रहा है.'
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो 2 साल पुराना है
फ्लाइट के इस वायरल वीडियो में सीटों पर थाई स्माइल एयरवेज लिखा हुआ दिखाई दे रहा था. बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इससे संकेत लेकर वीडियो से संबंधित कीवर्ड से सर्च किया. हमें कई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 26 दिसंबर 2022 को बैंकॉक से कोलकाता जाने वाली थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा अपनी सीट पीछे की ओर झुकाने और सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर विवाद हो गया.
एनडीटीवी की 29 दिसंबर 2022 की रिपोर्ट में बताया गया कि फ्लाइट के क्रू मेंबर ने यात्रियों से टेक-ऑफ करने से पहले अपनी सीट को अपराइट पोजिशन में करने के लिए कहा, जो एक मानक सुरक्षा प्रक्रिया है. हालांकि एक यात्री ने पीठ में दर्द का हवाला देते हुए अपनी सीट सीधी करने से इनकार कर दिया.
थाई स्माइल एयरवेज ने इस घटना को लेकर भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को रिपोर्ट सौंपी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एयरलाइन की इस रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 37C सीट पर बैठे पैसेंजर ने सुरक्षा नियमों को मानने से इनकार किया था.
क्रू मेंबर के सीट सीधी करने के लिए कहने पर यात्री ने कहा, "मैं अक्सर फ्लाइट से जाता हूं, मुझे पता है कि क्या करना है." तब क्रू मेंबर ने यात्री से कहा कि अगर वह सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पायलट को इसकी सूचना दी जाएगी, जिस पर यात्री ने कहा कि "ठीक है, बता दो, मुझे डर नहीं है." इसके बाद फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने 37C में बैठे उस यात्री को पीटना शुरू कर दिया.
रिपोर्ट में एयरलाइन के हवाले से लिखा गया, 'बाद में 37 सी के यात्री ने निर्देशों का पालन किया और मामला शांत हो गया, जिसके बाद फ्लाइट सामान्य रूप से जारी रही.'
हालांकि किसी भी मीडिया रिपोर्ट में यात्रियों की पहचान और उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए थे. साथ ही किसी रिपोर्ट में इस घटना में सांप्रदायिक एंगल का भी ज्रिक नहीं था.
विमान में हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद एयरवेज की ओर से एक्स हैंडल से घटना को लेकर माफी भी मांगी गई थी. हालांकि यह हैंडल 2023 से इनएक्टिव है. थाई स्माइल एयरवेज का जनवरी 2024 में थाई एयरवेज इंटरनेशनल में विलय हो गया.
THAI Smile Airways feels sorry for this. We reaffirm that the incident has been taken care of as we followed the flight safety procedures in accordance with international standards. Our flight crews have already provided support to the persons affected by an incident.#THAISmile— THAI Smile India (@THAISmileIndia) December 29, 2022
|