schema:text
| - Authors
Claim
चित्तौड़गढ़ स्कूल मामले में सस्पेंड हुए अध्यापक की स्थानीय जनता द्वारा की गई पिटाई का वीडियो।
Fact
यह वीडियो, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्कूटी और कार की टक्कर के बाद दो गुटों में हुई मारपीट की घटना का है।
पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर का स्कूल में अनैतिक गतिविधि करने का वीडियो सामने आया था। वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया। इस बीच एक वीडियो शेयर कर इसे सस्पेंड हुए अध्यापक की जनता द्वारा की गई पिटाई का बताया जाने लगा। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है।
एक्स पोस्ट (आर्काइव) में एक 18 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में भीड़ किसी की पिटाई करती नजर आ रही है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “चित्तौड़गढ के सालेरा के स्कूल वाले अध्यापक को जनता ने कूट दिया। क्योंकि इसने स्कूल में अश्लीलता फैलाई है। सही हुआ इसके साथ।”
ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: अर्जुन पुरस्कार लेते यह व्यक्ति IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह नहीं हैं
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें समाचार फर्स्ट नामक फेसबुक पेज पर नजर आया, जहां वीडियो को हमीरपुर के बड़सर में हुई घटना का बताया गया है। वीडियो के मुताबिक, बिझडी बाजार में कार और स्कूटी के बीच हुई टक्कर के बाद मारपीट हो गई थी।
जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें इस वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे इस बात की पुष्टि होती है कि यह वीडियो चित्तौड़गढ़ का नहीं हैं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दो गुटों के बीच हुई मारपीट का है।
20 सितंबर 2024 को अमर उजाला की रिपोर्ट में वायरल क्लिप का लंबा वर्जन मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार की है, जहाँ पंजाब नंबर की एक गाड़ी से उतरे लोगों ने स्कूटी सवार युवाओं की पिटाई कर दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि में बीच बाजार में होते इस हंगामे को देखकर जब स्थानीय दुकानदारों ने जब बीच-बचाव करना चाहा, तो हंगामा और बढ़ गया। मौके पर पहुंचे वार्ड पंच व उप प्रधान से भी वे लोग उलझ गए।
अंत में मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को साइड में कराया तथा पंजाब नंबर की गाड़ी और उसमें सवार सभी लोगों को पुलिस सहायता कक्ष ले जाया गया। इस दौरान वार्ड पंच उप प्रधान तथा अन्य लोग भी पुलिस सहायता कक्ष बिझड़ी पहुंचे और क्षेत्र में शांति भंग करने तथा मारपीट करने के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। रिपोर्ट में पुलिस चौकी बिझड़ी के प्रभारी अनिल शर्मा की ओर से बताया गया है कि दोनों पार्टियों में समझौता हो गया था।
21 सितंबर, 2024 को न्यूज़ 18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी बताया गया है कि यह घटना हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की है, जहां बड़सर के बिझड़ी बाजार में एक गाड़ी से स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद गाड़ी सवार लोग और स्कूटी सवार आपस में उलझ गए।
पढ़ें: थाईलैंड में नाव के आकार की गाड़ी से सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे लोगों का वीडियो, महाकुंभ जाते यात्रियों का बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यह वीडियो चित्तौड़गढ़ का नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दो गुटों के बीच हुई मारपीट का है।
Result: False
Sources
Facebook Post by Samachar First.
Report published by Amar Ujala on 20th September 2024.
Report published by News 18 on 21st September 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
|