Fact Check: स्कूल में सामाजिक सौहार्द्र का संदेश देते वीडियो की अधूरी क्लिप सांप्रदायिक दावे से वायरल
वायरल वीडियो लखनऊ के एक स्कूल में हुए नाटक का है। इस प्ले में सभी धर्मों के सम्मान और सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश दिया गया था।
- By: Umam Noor
- Published: Jan 11, 2025 at 06:37 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से एक स्कूल प्ले की क्लिप वायरल हो रही है। वायरल किये जा रहे वीडियो में एक बच्चे को भारत माता बनी एक लड़की के सिर से मुकुट उतारते हुए देखा जा सकता है। यूजर वीडियो को सांप्रदायिक दावे से साथ फैलाते हुए इसे दिल्ली के स्कूल में हुए प्ले का बता रहे हैं।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो लखनऊ के एक स्कूल में हुए नाटक का है। इस प्ले में सभी धर्मों के सम्मान और सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश दिया गया था। इसी वीडियो के हिस्से की अधूरी क्लिप को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘श्याम सुन्दर शर्मा’ ने 11 जनवरी को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ये हो रहा है !! भारत माता के सिर से मुकुट उतारकर सफेद कपड़ा रखकर कलमा पढ़ाया जा रहा है। ये है दिल्ली के स्कूलों का केजरीवाल मॉडल।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो के की फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह वीडियो एक एक्स हैंडल ‘ॐ ठाकुर सुरेश सिंह राणाॐ’ पर 15 अगस्त 2022 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया गया है। यहां वीडियो में साफ़ देख सकते हैं कि स्कूल के बच्चे अलग-अलग तरीकों से प्रार्थना कर रहे हैं।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई और लखनऊ पुलिस के एक्स हैंडल पर भी वायरल वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। 15 अगस्त 2022 को अपलोड किये गए इस वीडियो के साथ बताया गया कि यह सम्पूर्ण वीडियो छोटे बच्चों के स्कूल प्ले का है जो सांप्रदायिक सौहार्द्र की प्रस्तुति दे रहे हैं। हालांकि कुछ असामाजिक तत्व इस वीडियो को गलत दावे के साथ फैला रहे हैं, ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुष्टि के लिए हमने दैनिक जागरण के लखनऊ के ब्यूरो चीफ अजय श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लखनऊ के एक स्कूल का है। स्कूल प्ले में सभी धर्मों के सम्मान के संदेश दिया गया था। यह उसी का वीडियो है। लेकिन इस वीडियो को साथ जो अब दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है।
इस वीडियो का इससे पहले किये गए हमारे फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘श्याम सुन्दर शर्मा’ की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से जुड़ी पोस्ट शेयर की जाती है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। यह वीडियो लखनऊ के एक स्कूल में हुए नाटक का है। इस प्ले में सभी धर्मों के सम्मान और सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश दिया गया था। इसी वीडियो के हिस्से की अधूरी क्लिप को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : दिल्ली के स्कूल में हुए प्ले का वीडियो।
- Claimed By : FB User- Shyam Sundar Sharma
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...