schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल नामक आयुर्वेदिक तेल लगाने से केवल 5 दिनों में बालों का झड़ना रुक जाता है.
Fact
इस प्रकार के तेलों के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम हो सकता है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इन तेलों से हर किसी को फायदा मिले या उसी समय सीमा में बालों का झड़ना रुक जाए जिसका इन विज्ञापनों में जिक्र किया गया है. इसके अतिरिक्त यह विज्ञापन प्रकाशित करने वाले पेज द्वारा कुछ पोस्ट्स में 5 दिनों में, कुछ पोस्ट्स में 10 दिनों में तथा कुछ अन्य पोस्ट्स में 15 दिनों तथा 1-2 महीनों में बाल झड़ना रुकने की बात कही गई है.
सोशल मीडिया पर प्रकाशित किए गए कई विज्ञापनों में यह दावा किया जा रहा है कि आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल नामक आयुर्वेदिक तेल लगाने से केवल 5 दिनों में बालों का झड़ना रुक जाता है.
भारत समेत विश्व के तमाम देशों में बाल झड़ने (Hair loss) की समस्या काफी आम बात है. बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें जेनेटिक्स, बढ़ती आयु, पर्यावरण या चिकित्सा संबंधी कारण तथा किसी शैम्पू, तेल या लोशन के साइड इफ़ेक्ट आदि प्रमुख हैं. वैसे तो बाजार में इन समस्याओं के उपचार के लिए तमाम तरह के उत्पाद मौजूद हैं, लेकिन विषेशज्ञों के अनुसार, बाल झड़ने के कारण अलग-अलग होने की वजह से एक ही तेल या उपचार से हर किसी को लाभ मिल जाए यह काफी मुश्किल है. विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि इनमें से कई उपचारों का लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जिससे बाल झड़ने की गति तेज होने, सिर में खुजली या डैंड्रफ (रूसी) जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
इसी क्रम में कई सोशल मीडिया पर प्रकाशित कई विज्ञापनों में यह दावा किया जा रहा है कि आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल नामक आयुर्वेदिक तेल लगाने से केवल 5 दिनों में बालों का झड़ना रुक जाता है.
आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल नामक आयुर्वेदिक तेल लगाने से केवल 5 दिनों में बालों का झड़ना रुकने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा 30 सितंबर 2023 को अंग्रेजी भाषा में की जा चुकी है. अपनी पड़ताल के दौरान हमने National Library of Medicine की वेबसाइट को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें संस्था द्वारा इसी विषय पर प्रकाशित दो लेख प्राप्त हुए. Hair Oils: Indigenous Knowledge Revisited शीर्षक के साथ प्रकाशित लेख में पारंपरिक ज्ञान का इस्तेमाल कर बालों को स्वस्थ रखने के लिए तेल बनाने पर प्रकाश डाला गया है तथा Castor Oil” – The Culprit of Acute Hair Felting शीर्षक के साथ प्रकाशित लेख में अरंडी के तेल के दुष्प्रभाव पर विस्तार से बात की गई हैं. बता दें कि इन दोनों ही लेखों में यह तो माना गया है कि आयुर्वेदिक तेल से बालों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है लेकिन बाल झड़ने के कारणों की विविधता (जैसे जेनेटिक्स तथा ऑटोइम्यून कारणों की वजह से बाल झड़ना) की वजह से दोनों लेखों में कहीं भी यह जानकारी नहीं दी गई है कि आयुर्वेदिक तेल (herbal oil) से बाल झड़ने का उपचार किया जा सकता है.
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Association of Hair Restoration Surgeons के सचिव तथा प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन डॉ सुखबीर सिंह से बात की. डॉ सुखबीर ने Newschecker को बताया कि यह संभव नहीं है कि ऐसे किसी तेल से 5 दिनों में बालों का झड़ना रुक जाए. अगर ऐसा होता है तो यह किसी जादू से कम नहीं होगा और लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट जैसे उपचारों की कोई आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. Newschecker द्वारा इस विषय में किसी शोधकार्य या अध्ययन की बात पूछे जाने पर डॉक्टर सुखबीर ने बताया कि उन्होंने ऐसी कोई स्टडी नहीं देखी है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई हो कि आयुर्वेदिक तेल से बालों का झड़ना पूरी तरह से बंद हो जाता है. उनके अनुसार, “ऍलोपैथी की दवाओं के ट्रायल्स होते हैं, जिनमें कई चरणों में अलग-अलग मरीजों के समूहों पर दवा के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है. वैक्सीन निर्माण में भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाता है. हालांकि अभी तक इन आयुर्वेदिक तेलों को लेकर ऐसे किसी क्लिनिकल ट्रायल के परिणाम देखने को नहीं मिले हैं. अगर कोई मरीज मुझसे किसी दवा के प्रभाव के बारे में जानना चाहता है तो हम सबसे पहले क्लिनिकल ट्रायल्स के परिणाम देखते हैं, जो इन तेलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं.”
इसके अतिरिक्त हमने त्वचा विशेषज्ञ Dr. Analjyoti Bordoloi से भी संपर्क किया. उन्होंने Newschecker को बताया कि, “आयुर्वेदिक तेलों से बालों को मजबूती मिल सकती है, यह सिर की त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं, लेकिन बालों के झड़ने के इलाज के लिए उपयुक्त चिकित्स्कीय विधि का इस्तेमाल करना पड़ता है. इस मामले में मरीज केवल आयुर्वेदिक तेलों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. दूसरी तरफ हमें यह भी देखना होगा कि किसी तेल में बालों को स्वस्थ बनाने वाले अंश मौजूद हैं कि नहीं.”
आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल नामक आयुर्वेदिक तेल लगाने से केवल 5 दिनों में बालों का झड़ना रुकने के नाम पर शेयर जा रहा यह दावा भ्रामक है. हालांकि इस प्रकार के तेलों के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम हो सकता है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इन तेलों से हर किसी को फायदा मिले या उसी समय सीमा में बालों का झड़ना रुक जाए जिसका इन विज्ञापनों में जिक्र किया गया है. इसके अतिरिक्त यह विज्ञापन प्रकाशित करने वाले पेज द्वारा कुछ पोस्ट्स में 5 दिनों में, कुछ पोस्ट्स में 10 दिनों में तथा कुछ अन्य पोस्ट्स में 15 दिनों तथा 1-2 महीनों में बाल झड़ना रुकने की बात कही गई है.
Our Sources
National Library of Medicine
Telephonic conversation with Dr. Analjyoti Bordoloi, Dermatologist
Telephonic conversation with board-certified Plastic and Cosmetic Surgeon Dr. Sukhbir Singh, Secretary, Association of Hair Restoration Surgeon
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
December 16, 2024
Komal Singh
December 5, 2024
Komal Singh
December 5, 2024
|