schema:text
| - लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, ''पोजिशनिंग, देखो ये भगवान है, ये भगवान है. हमारी पोजिशनिंग ये है कि भगवान कैसे बना ? उसके पीछे कौन खड़ा था? कांशीराम दलित अभिव्यक्ति के बिना कुछ नहीं. हम उनके चुनाव क्षेत्र को क्यों भूल रहे हैं?''
दावा : वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने दिवंगत दलित नेता और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम का अपमान किया है.
क्या ये सच है ? : नहीं, राहुल गांधी के अधूरे वीडियो को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो का आगे और पीछे का हिस्सा सुनने पर पता चलता है कि राहुल ने सिर्फ कांशीराम पर बात नहीं की. राहुल से सवाल पूछा गया था कि भीमराव अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मिलके जो काम किए, उन्हें प्रचारित करने की जरूरत है. जवाब में राहुल ने कहा कि कांग्रेस किसी एक शख्स की पोजिशनिंग बीजेपी की तरह नहीं करती. फिर राहुल उदाहरण देना शुरू करते हैं.
वो कहते हैं कि गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम दिया, नेहरू ने संस्थान बनाए, अंबेडकर ने संविधान बनाया, ये पोजिशनिंग गलत है. क्योंकि ये सभी लोग जनता में से ही थे.
राहुल कहते हैं कि बीजेपी लोगों की पोजिशनिंग भगवान की तरह करती है, हमारी पोजिशनिंग ये है कि ये भगवान कैसे बना, उसे भगवान किसने बनाया. इसी क्रम में एक और उदाहरण देते हुए राहुल कांशीराम की बात करते हैं.
राहुल आगे अपना उदाहरण देते हुए कहते हैं कि अगर में जाति जनगणना की बात करता हूं, तो मैं 90% लोगों के बिना क्या हूं?
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो का लंबा वर्जन ढूंढना शुरू किया. हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 मार्च 2024 को अपलोड किया गया इस बातचीत का लंबा वर्जन मिला.
8:46 मिनट पर राहुल से वो सवाल पूछा जाता है, जिसके जवाब का अधूरा हिस्सा वायरल हो रहा है. राहुल से सवाल पूछा जाता है ''बाबा साहब और नेहरू जी ने मिलके जो काम किया, हमें इसको थोड़ा प्रचारित करने की जरूरत है.''
जवाब में राहुल ने कहा,
ये जो फ्रेम है ये खतरनाक फ्रेम है, ये बीजेपी का फ्रेम है. ऐसा नहीं है कि गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन दिया, अंबेडकर ने संविधान दिया और नेहरू ने संस्थान दिए. असल में ये सभी लोग जनता के उपकरण (Instruments) थे. बीजेपी की पोजिशनिंग है कि ये भगवान है, ये भगवान है, ये भगवान है. हमारी पोजिशनिंग है कि भगवान कैसे बना? उसके पीछे कौन खड़ा था उसकी बात करो ना ? कांशीराम दलित अभिव्यक्ति के बिना कुछ नहीं थे. अपने चुनावी क्षेत्र के बिना, हम उनके चुनावी क्षेत्र को क्यों भूल रहे हैं ? अगर मैं कहूं कि मैं जाति जनगणना में मदद कर सकता हूं, तो मैं 90% लोगों के बिना क्या हूं ? राहुल गांधी इन लोगों की अभिव्यक्ति है.राहुल गांधी
वीडियो का लंबा वर्जन देखने पर साफ हो रहा है कि, राहुल ने किसी एक शख्स की पोजिशनिंग भगवान जैसी बनाने को गलत बताया था. बीएसपी के संस्थापक कांशीराम के अलावा वीडियो में महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और डॉ. भीमराव अंबेडकर पर भी राहुल यही बात कह रहे हैं.
निष्कर्ष : राहुल गांधी के वीडियो का अधूरा हिस्सा इस गलत संदर्भ के साथ वायरल है कि उन्होंने दिवंगत दलित नेता कांशीराम के लिए अपमानजनक बात कही.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|