Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि हिंदू प्रवासी को अपशब्द कहने पर सऊदी अरब ने अपने मुस्लिम नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि, ‘इसे कहते है हुक्मरान जो गलत का विरोध करते हैं चाहे वो किसी जाति धर्म भाषा के लोग हों हिंदुस्तान के हुक्मरानों को इससे कुछ सीखना चाहिए।’
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू करते हुए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए दावे के बारे में सर्च किया। जिसके बाद हमें इस स्क्रीनशॉट से जुड़ी कई जानकारियाँ मिली। हमें हिंदुस्तान टाइम्स का एक लेख मिला। जो कि मई 2020 में पोस्ट किया गया था।
इस लेख के मुताबिक सऊदी अरब पुलिस ने अपने एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। क्योंकि उस शख्स ने गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी को अपशब्द कहे थे और मारपीट की थी। साथ ही इस्लाम धर्म अपनाने के लिए जोर डाला था।
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने ये सर्च करना शुरू किया कि क्या ये घटना हिंदू शख्स के साथ हुई थी। जिसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी न्यूज 18, नवभारत टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैर्डड और हिंदुस्तान टाइम्स जैसी कई मीडिया रिपोर्टस मिली।
इन सभी रिपोर्ट्स में इस शख्स को गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी बताया गया था। कहीं भी किसी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं था कि ये घटना हिंदू शख्स के साथ हुई है।
पड़ताल के दौरान हमें सऊदी अरब की न्यूज वेबसाइट गल्फ न्यूज पर एक रिपोर्ट मिली। हमें इस वेबसाइट पर भी इस घटना से जुड़ा एक आर्टिकल मिला। जिसके मुताबिक सऊदी अरब के शख्स ने गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बनाया। जिसे उसने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद सऊदी अरब पुलिस ने शख्स को मानवता और इस्लाम धर्म का अपमान करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।
सऊदी अरब में गिरफ्तार हुए शख्स की एक साल पुरानी खबर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक शख्स ने गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी को अपशब्द कहे और मार-पीट की। साथ ही इस्लाम धर्म अपनाने के लिए जोर डाला था। जिसके बाद सऊदी पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया।
Hindustan Times- https://www.hindustantimes.com/world-news/saudi-arabia-orders-arrest-of-its-citizen-for-abusing-non-muslim-asian-expat/story-JKccBXDf35ucl3M9HftgrI.html
Indian Express – https://www.newindianexpress.com/world/2020/may/06/saudi-man-abuses-non-muslim-asian-expat-for-not-embracing-islam-arrested-2139843.html
News18 –https://www.news18.com/news/world/saudi-arabia-orders-arrest-of-citizen-for-abusing-non-muslim-asian-expat-2607135.html
Outlook –https://www.outlookindia.com/newsscroll/saudi-arabia-orders-arrest-of-its-citizen-for-abusing-nonmuslim-asian-expat/1824858
NBT –https://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/order-to-arrest-person-who-abuses-non-muslim-asian-migrant-in-saudi-arabia/articleshow/75563702.cms
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 11, 2025