schema:text
| - Fact Check: पाकिस्तान में हुए बस हादसे के वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर किया जा रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बस नाले में गिरी हुई दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि यह बस महाकुंभ जा रही थी, जिसका एक्सीडेंट हो गया। जांच में पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान का है। वहां रायविंड तब्लीगी इज्तेमा से लौटते समय बस नाले में गिर गई थी।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Feb 3, 2025 at 01:30 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज महाकुंभ के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बस को एक नाले में गिरा हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में बस के आसपास काफी सारे लोग भी खड़े हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बस प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी और नाले में गिर गयी। पोस्ट में इस हादसे में 10 से ज़्यादा लोगों की मौत का भी दावा किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहे वीडियो का प्रयागराज महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान का है।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Pram Chopra’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को महाकुंभ प्रयागराज का बताते हुए शेयर किया और लिखा “विरल महाकुंभ में जाने वाली बस गिर गई नाले”
पड़ताल
वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स की पड़ताल के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली और सर्च में हमें हमें यह वीडियो Dr Altaf Baloch नाम के यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2024 को अपलोड मिली। साथ में लिखा था, “रायविंड तब्लीगी जमात से लौटते समय यात्री बस नाले में गिरी”
इसके अलावा हमें यह वीडियो Mission Saleem Qadri 92 नाम के फेसबुक पेज पर भी 4 नवंबर 2024 को अपलोड मिला। यहाँ भी डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “रायविंड: एक सभा से लौटते समय एक बस गंदे नाले में गिर गई।”
कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें इस हादसे को लेकर कई खबरें मिलीं। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल हम न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो के बारे में बताया गया था, “तब्लीगी इज्तेमा से ताज़ा ख़बर – लाहौर में बस नाले में गिर गई”
पाकिस्तानी चैनल आज टीवी के यूट्यूब चैनल Aaj TV Official के यूट्यूब चैनल पर भी 3 नवंबर को इस हादसे को लेकर अपलोड खबर में वायरल फुटेज को देखा जा सकता है। यहाँ भी इसे पाकिस्तान का बताया गया है।
इस बारे में हमने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 24 एचडी के रिपोर्टर मोहम्मद कामरान से संपर्क साधा। उन्होंने बताया, “यह वीडियो 3 नवंबर 2024 का है, जब रायविंड में एक वार्षिक तब्लीगी इज्तिमा समाप्त होने के बाद 70 लोगों को लेकर यह बस कोट अद्दू शहर की ओर आ रही थी। इसी दौरान इस बस का पहिया फिसल गया और बस एक नाले में गिर पड़ी। दुर्घटना में लगभग 30 लोग घायल हुए थे। इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी।”
इसके बाद हमने कीवर्ड्स से ढूंढा कि क्या प्रयागराज जा रही किसी बस का ऐसा कोई एक्सीडेंट हुआ है? हमें पता चला कि हाल ही में महाकुंभ से लौट रही एक बस नासिक-गुजरात हाईवे पर हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन यह वीडियो उस घटना का नहीं है।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Pram Chopra को फेसबुक पर 8000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बस नाले में गिरी हुई दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि यह बस महाकुंभ जा रही थी, जिसका एक्सीडेंट हो गया। जांच में पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान का है। वहां रायविंड तब्लीगी इज्तेमा से लौटते समय बस नाले में गिर गई थी।
- Claim Review : यह बस प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी और नाले में गिर गयी, हादसे में 10 से ज़्यादा लोगों की मौत
- Claimed By : Facebook User Pram Chopra’
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|