schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक लिंक शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम की तरफ से सबको मुफ्त में 999 रुपए दिए जा रहे हैं.
बागेश्वर धाम की तरफ से सबको मुफ्त में 999 रुपए दिए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल पोस्ट में मौजूद लिंक पर क्लिक किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फर्जी वेबसाइट खुलती है, जहां एक स्क्रैच कार्ड को खुरचने के लिए कहा गया है. हालांकि, स्क्रैच कार्ड को खुरचने के बाद नीचे जिस लिंक पर क्लिक कर पैसे पाने के निर्देश दिए गए हैं, उस पर क्लिक करने पर कोई क्रिया नहीं होती.
गौरतलब है कि दावे को शेयर किए जाने वाले पेज को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह एक फर्जी पेज है, जिसके पूर्व नाम ‘Sức Khỏe 24h +’ को 20 अगस्त, 2023 को बदलकर ‘Bageshwar dham’ किया गया है.
बता दें कि Newschecker ने पूर्व में अपनी कई पड़तालों में इस बात की जानकारी दी है कि इस तरह की फर्जी वेबसाइट्स का इस्तेमाल अक्सर लोगों को ठगने, उनकी निजी जानकारी चुराने या ट्रैफिक बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए Newschecker ने बागेश्वर धाम के जनसंपर्क अधिकारी कमल अवस्थी से बात की. उन्होंने हमें बताया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. किसी धार्मिक संस्था द्वारा इस तरह की योजना चलाने का कोई मतलब नहीं है. यह पेज किसी शरारती तत्व द्वारा बनाया गया है, जो संस्था की लोकप्रियता के नाम पर लोगों को ठग रहा है. इस मामले में संस्था कानूनी कार्रवाई का भी विचार कर रही है. हमारे द्वारा संस्था की आधिकारिक वेबसाइट के बारे में पूछे जाने पर कमल अवस्थी ने कहा कि संस्था ने एक वेबसाइट बनवाई थी, लेकिन पर्याप्त संसाधन ना होने की वजह से वेबसाइट अभी उपलब्ध नहीं है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बागेश्वर धाम की तरफ से सबको मुफ्त में 999 रुपए दिए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में यह दावा बागेश्वर धाम के नाम पर बनें एक फर्जी पेज द्वारा शेयर किया गया है. पोस्ट में शेयर की गई लिंक भी एक फर्जी वेबसाइट की है.
Our Sources
Newschecker’s analysis
Newschecker’s conversation with Kamal Awasthi, Media Coordinator, Bageshwar Dham
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 31, 2025
Runjay Kumar
December 12, 2024
JP Tripathi
September 9, 2023
|