schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि यह तस्वीर हरदोई के तेरा पुरसौली गांव की प्रधान तथा सपा नेता की पुत्री वैशाली यादव की गिरफ्तारी की है.
पिछले कुछ दिनों से वैशाली यादव नामक एक युवती को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किये जा रह हैं. हरदोई जिले के सांडी ब्लॉक स्थित तेरा पुरसौली गांव की प्रधान वैशाली यादव ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर यूक्रेन में फंसे होने की बात कहकर, भारत सरकार से मदद मांगते हुए एक वीडियो अपील जारी किया था. वीडियो जारी होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जाने लगा.
वीडियो के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि ‘तेरा पुरसौली’ गांव की प्रधान वैशाली यादव (Vaishali Yadav) सपा नेता महेंद्र यादव की पुत्री हैं, जिन्होंने अपने पिता के कहने पर यूक्रेन में फंसे होने की कहानी रचकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया. जब हरदोई पुलिस द्वारा वैशाली यादव को गिरफ्तार किया गया तब जाकर उनके झूठे वीडियो की सच्चाई सामने आई. Newschecker की पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया.
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वैशाली यादव सच में यूक्रेन में फंसी हुईं थी और उन्होंने यह वीडियो अपील यूक्रेन से ही जारी की थी. हालांकि, 3 मार्च, 2022 को भारत सरकार के बचाव अभियान के तहत अन्य छात्रों के साथ वैशाली भी भारत पहुंच चुकी हैं.
इसी क्रम में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई एक युवती की तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि यह तस्वीर हरदोई के तेरा पुरसौली गांव की प्रधान तथा सपा नेता की पुत्री वैशाली यादव की गिरफ्तारी की है.
हरदोई के तेरा पुरसौली गांव की प्रधान तथा सपा नेता की पुत्री वैशाली यादव की गिरफ्तारी की बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल तस्वीर को लेकर OneIndia Hindi द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई.
OneIndia Hindi की इस रिपोर्ट के अनुसार, वायरल तस्वीर में दिख रही युवती का नाम कमला चौधरी (Kamla Choudhary) है, जिन्हें हाल ही में Instagram पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के बाद नागौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कमला चौधरी नामक युवती के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें नवभारत टाइम्स, News18, दैनिक भास्कर, Zee News तथा अमर उजाला द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए.
इसके अतिरिक्त हमें नागौर पुलिस द्वारा 3 मार्च को शेयर किये गए दो ट्वीट्स भी प्राप्त हुए. बता दें कि नागौर पुलिस द्वारा शेयर किये गए एक ट्वीट में वायरल तस्वीर भी मौजूद है. नागौर पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि, “सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल कर आमजन में भय का माहौल पैदा करने वाली युवती गिरफ्तार। दिनांक 2.3.2022 को पुलिस थाना कोतवाली नागौर पर आईपीसी, आर्म्स एक्ट व आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ था।”
Lion Express नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित किये गए वीडियो में कमला चौधरी को पुलिस की हिरासत में देखा जा सकता है. INDIA NEWS RAJASTHAN ने भी कमला चौधरी की गिरफ्तारी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर में दिख रही युवती यानि कमला चौधरी तथा वैशाली यादव के बीच एक तुलनात्मक विश्लेषण किया, जहां यह बात साफ हो गई कि वायरल तस्वीर में दिख रही युवती राजस्थान के नागौर की कमला चौधरी हैं, जिन्हें हरदोई की वैशाली यादव बताया जा रहा है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हरदोई के तेरा पुरसौली गांव की प्रधान तथा सपा नेता की पुत्री वैशाली यादव की गिरफ्तारी का बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर में दिख रही युवती, असल में राजस्थान के नागौर की कमला चौधरी हैं.
Our Sources
Dainik Bhaskar
Amar Ujala
Tweet by Nagaur Police
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 30, 2025
|