schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Coronavirus
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बाबत भांग के लड्डू खाने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 3552 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 88 मामले राजस्थान से हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने चीन समेत कुछ देशों में कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद 22 दिसंबर, 2022 को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने 26 दिसंबर, 2022 को शेयर किए गए एक ट्वीट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में भाग लेने तथा सूबे में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने की बात कहते हुए जनता से सावधानी बरतने तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने की अपील की है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि परसादी लाल मीणा ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बाबत भांग के लड्डू खाने की बात कही है.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों के बाबत भांग के लड्डू खाने का सुझाव दिए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘परसादी लाल मीणा ने कहा भांग के लड्डू खाने से ठीक हो जायेगा कोरोना’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा.
मीडिया संस्थान आज तक एवं इससे जुड़े हुए अन्य संस्थानों की वेबसाइट्स, उनके सोशल मीडिया पेजों तथा यूट्यूब चैनलों को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें कोई ऐसा पोस्ट या लेख प्राप्त नहीं हुआ, जिससे इस जानकारी की पुष्टि की जा सके.
आज तक के नाम पर शेयर की जा रही वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीर में इस्तेमाल किया गया टेक्स्ट फॉर्मेट, फॉन्ट, फॉन्ट साइज और खबर लिखने का तरीका आज तक द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टेक्स्ट फॉर्मेट, फॉन्ट, फॉन्ट साइज और खबर लिखने के तरीके से मेल नहीं खाता. उदाहरण के लिए, वायरल तस्वीर में कई व्याकरणीय गलतियां हैं, जैसे स्वास्थ्य मंत्री बोले के बाद लगाए गए अल्प विराम (comma) का आकर, दो जगहों पर है की जगह हैं का प्रयोग किया गया है तथा लड्डू की जगह लड्डु लिखा गया है.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ के एल मीणा से बात की. डॉ मीणा ने Newschecker को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा, “राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट (संक्रमण दर) 0.18 प्रतिशत है. नवंबर-दिसंबर माह में भी कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने के लिए पूर्व में प्रयुक्त संसाधनों की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जा रहा है. सरकार इस संबंध में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.”
इसके अतिरिक्त, हमने राजस्थान कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद परसादी लाल मीणा के नंबर पर भी संपर्क का प्रयास किया. हालांकि, हमें अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. जवाब आने पर हम लेख को अपडेट करेंगे. बता दें, पूर्व में भी Newschecker द्वारा गांजे तथा शराब से कोरोना संक्रमण के इलाज के दावों की पड़ताल की गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों के बाबत भांग के लड्डू खाने का सुझाव दिए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में परसादी लाल मीणा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया और ना ही न्यूज़ तथा मीडिया संस्थान आज तक ने ऐसी कोई खबर प्रसारित की है.
Our Sources
Aaj Tak YouTube video
Dr. K. L. Meena Director, Public Health & Family Welfare
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 24, 2024
Komal Singh
June 27, 2024
Runjay Kumar
April 24, 2024
|