schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
मणिपुर में नग्न महिलाओं की टीम पुलिस को खदेड़ कर विरोध कर रही है.
Fact
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के चंदौली में निकाय चुनावों के दौरान धांधली को लेकर हुए एक विवाद का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है मणिपुर में नग्न महिलाओं की टीम पुलिस को खदेड़ कर विरोध कर रही है.
हाल ही में मणिपुर से बर्बरता और अमानवीयता का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर देशवासी आक्रोशित हो गए. 4 मई, 2023 को हुई इस बर्बरता के 4 आरोपियों को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूर्व में भारतीय सेना के स्पीयर कॉर्प्स ने वीडियो जारी कर यह जानकारी दी थी कि मणिपुर में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा जानबूझकर सेना के कार्यों में दखल देकर शांति स्थापित करने से रोका जा रहा है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि मणिपुर में नग्न महिलाओं की टीम पुलिस को खदेड़ कर विरोध कर रही है.
मणिपुर में नग्न महिलाओं की टीम द्वारा पुलिस को खदेड़ कर विरोध करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. सर्च प्रक्रिया से प्राप्त परिणामों से हमें यह जानकारी मिली कि वीडियो साल 2023 के मई माह में उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनावों का है. पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार, यह वीडियो चंदौली जिले के मुगलसराय नगर पालिका परिषद के लिए हुए चुनावों का है, जहां सोनू किन्नर नामक प्रत्याशी के साथ हुई धांधली के विरोध में किन्नर समाज के लोगों ने नग्न होकर प्रदर्शन किया था. (चेतावनी: वीडियो में नग्नता के दृश्य हैं.)
उपरोक्त ट्वीट में मौजूद जानकारी की सहायता से ‘चंदौली सोनू किन्नर’ कीवर्ड्स को ट्विटर पर ढूंढने पर हमें UP Tak, News18 तथा Zee Uttar Pradesh Uttarakhand द्वारा साल 2023 के मई माह में शेयर किए गए ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें इस घटना को चंदौली का बताया गया है.
‘चंदौली सोनू किन्नर विरोध प्रदर्शन’ कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें ABP News और UP Tak द्वारा प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें सोनू किन्नर नामक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पुनर्मतगणना की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मणिपुर में नग्न महिलाओं की टीम द्वारा पुलिस को खदेड़ कर विरोध करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो चंदौली के मुगलसराय नगर पालिका परिषद का है, जहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोनू किन्नर के समर्थन में किन्नर समाज ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मतों की पुनर्गणना में सोनू किन्नर को विजयी घोषित किया गया था.
Our Sources
Tweet shared by Gyandendra Shukla on 16 May, 2023
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
July 10, 2024
Komal Singh
April 29, 2024
JP Tripathi
July 22, 2023
|