Authors
Claim
अमरोहा में मुस्लिम शख्स ने हिंदू लड़की के मना करने पर उसे जान से मारने की कोशिश की.
Fact
अमरोहा में 4 जनवरी 2025 को हुई इस घटना में शामिल आरोपी मुस्लिम नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर एक युवती का गला घोंटने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि अमरोहा में मुस्लिम शख्स ने हिंदू लड़की के मना करने पर उसे जान से मारने की कोशिश की.
वायरल वीडियो करीब 28 सेकेंड का है, जिसमें नकाबपोश एक शख्स एक युवती का गला घोंटने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कई लोग युवती को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. भीड़ द्वारा बलप्रयोग किए जाने पर युवती की जान बच जाती है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “अमरोहा यूपी, फिर एक जिहादी ने एक हिन्दू लड़की को मना करने पर अपना शिकार बनाने की कोशिश की”.
इसी तरह के दावे से वायरल वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 5 जनवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.
रिपोर्ट में बताया गया था कि बीते शनिवार को अमरोहा के गजरौला में एक युवक ने मेडिकल की छात्रा का गला उसी के दुपट्टे से फंसाकर मारने का प्रयास किया. हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने छात्रा को उक्त युवक से छुड़ाया. इस दौरान उसने यह भी कहा कि वह उक्त छात्रा से चार साल से प्यार करता है. भीड़ बढ़ने की वजह से वह वहां से भाग गया. गला दबाए जाने की वजह से छात्रा बेहोश गई थी.
सूचना मिलने पर छात्रा के परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया और गजरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद गजरौला पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए तीन टीमें भी गठित की.
इस संबंध में हमें ईटीवी भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.
रिपोर्ट में बताया गया था कि गजरौला इलाके के रहने वाले युवक राहुल का चार वर्षों से गांव की ही एक छात्रा से एक तरफा प्रेम था. छात्रा द्वारा दूसरे युवक से बात करने से वह परेशान था. इसलिए उसने बीते शनिवार को गजरौला की तरफ आने वाली सड़क पर पर छात्रा की स्कूटी रुकवाकर पहले उससे बात की. इसके बाद उसने छात्रा का गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की. बाद में राहगीर ने छात्रा को बचाया. इसके बाद छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
हमने अपनी जांच में अमरोहा के पत्रकार प्रदीप कुमार से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं. इसके बाद उन्होंने हमें इस घटना से जुड़ा एफआईआर भी उपलब्ध करवाया.
एफआईआर में दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम राहुल है और उसके पिता का नाम धर्मवीर है. (पीड़िता के नाबालिग होने के कारण हम एफआईआर की कॉपी संलग्न नहीं कर रहे हैं.)
हमने अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए धनौरा के सीओ स्वेताभ भास्कर से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ किया कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं एवं अनुसूचित जाते से आते हैं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अमरोहा की इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है, पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय से संबंधित हैं.
Result: False
Our Sources
Article Published by Dainik Bhaskar on 5th January 2025
Article Published by ETV Bharat Hindi on 5th January 2025
Telephonic Conversation with Local Journalist Amroha Kumar
Telephonic Conversation with Dhanaura CO Swetabh Bhaskar
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z