schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार देखने को मिला है.
भारत अनेकता में एकता के सिद्धांत पर चलने वाला एक ऐसा देश (Nation State) है, जहां विभिन्न धर्म, मत, सम्प्रदाय तथा संस्कृतियों को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 के अनुसार, “India, that is Bharat, shall be a Union of States” (हिंदी अनुवाद: इंडिया जो कि भारत है, वह विभिन्न राज्यों/रियासतों को मिलाकर बना एक संघ है). भारतीय संविधान के अनुच्छेदों 25 एवं 26 के अंतर्गत भारत में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोगों के लिए विशेष प्रावधान किये गए हैं.
हालांकि, देश की सर्वोच्च अदालत, जिसे सुप्रीम कोर्ट के नाम से जाना जाता है, उसने कई मामलों में संविधान के अनुच्छेदों 25 एवं 26 के इतर सामाजिक न्याय एवं समता के आधार पर अपना फैसला सुनाया है.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ दरगाह (दरग़ाह शरीफ़ हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़) के ऊपरी गुम्बद में एक अनोखी आकृति के प्रवेश का दावा किया गया है. वायरल वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया कि अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार देखने को मिला है. बता दें कि वायरल दावे को लेकर शेयर किये गए पोस्ट्स पर लाखों लोगों ने अपनी प्रक्रिया दी है.
अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने ‘अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार’ कीवर्ड की सहायता से यूट्यूब सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसे यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुए, जो कि किसी चमत्कार के फलस्वरूप दरगाह के ऊपरी गुम्बद में एक अनोखी चीज के प्रवेश का दावा करते हैं.
उपरोक्त सर्च परिणामों में हमें SK Talk Vlogs नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि 19 सेकंड के इस यूट्यूब वीडियो को 11 सेकंड के बाद देखने पर यह साफ हो जाता है कि वीडियो के साथ शेयर किया गया चमत्कार का दावा भ्रामक है.
गौरतलब है कि वीडियो में 11 सेकंड के बाद जब दरगाह में किसी अदृश्य शक्ति के प्रवेश का दावा किया जाता है, उसी समय दरगाह के आसपास लगी लाइटों में भी असामान्यता देखी जा सकती है.
उपरोक्त सर्च परिणामों में हमें LIVE AJMER NEWS द्वारा प्रकाशित एक वीडियो भी प्राप्त हुआ. उक्त वीडियो में चैनल के संपादक मोहम्मद नवाज खान द्वारा दरगाह समिति के सदस्यों से की गई बातचीत भी सुनी जा सकती है. मालूम हो कि दरगाह समिति के सदस्यों ने उक्त दावे को फर्जी बताते हुए वायरल वीडियो को एडिटेड बताया है.
उक्त यूट्यूब चैनल पर मौजूद नंबर पर संपर्क साधने पर हमारी बात पत्रकार मोहम्मद नवाज खान से हुई, जिन्होंने हमें बताया कि उनका घर दरगाह से मुश्किल से 1 मिनट की दूरी पर है. मोहम्मद नवाज खान ने हमें बताया, “ऐसे तो दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा चमत्कार के हजारों किस्से प्रचलित हैं, लेकिन वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा दृश्य कोई चमत्कार नहीं, बल्कि यह वीडियो या तो एडिटेड है या फिर बारिश के कारण वीडियो में कुछ असामान्यता दिख रही है. दरगाह समिति के सदस्यों ने भी वायरल दावे को फर्जी बताया है. किसी ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए यह वीडियो वायरल किया है. दरगाह समिति द्वारा सोशल मीडिया पर भी वायरल दावे का खंडन किया गया है.”
कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें ‘Dargah Committee Dargah Khwaja Sahab Ajmer’ द्वारा शेयर किया गया ट्वीट एवं फेसबुक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार के नाम पर शेयर किये जा रहे वायरल दावे को फर्जी बताया गया है.
वायरल दावे के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, हमने दरगाह के सहायक नाजिम डॉक्टर आदिल से संपर्क किया. बातचीत के दौरान उन्होंने हमें बताया कि अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा फर्जी है. डॉक्टर आदिल के अनुसार, “दरगाह की शक्तियों को लेकर कई श्रद्धालुओं ने अपना अनुभव बताया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा पूरी तरह से गलत है. हमें सच का साथ देना चाहिए. मेरी सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे इस झूठी खबर पर भरोसा ना करें.”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार के नाम पर शेयर किया जा रहा वायरल दावा गलत है.
Dr Adil, Assistant Nazim, Dargah Ajmer Sharif
YouTube videos
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Komal Singh
January 28, 2025
Komal Singh
January 24, 2025
|