schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के लुलु मॉल में इस फिल्म को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शॉपिंग मॉल का है जो भीड़ से खचाखच भरा नजर आ रहा है. मॉल के हर फ्लोर पर सैकड़ों लोग खड़े हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि “लाल सिंह चड्ढा मूवी देखने व एडवांस बुकिंग के लिए लुलु मॉल में जुटी भीड़”. इसी तरह के कैप्शन्स के साथ ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.
दरअसल, बीते 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ कई दिनों से विवादों में हैं. इसका कारण हैं फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान. खबरों के अनुसार, लोगों की नाराजगी की वजह आमिर खान का एक पुराना बयान, उनकी फिल्म पीके और उनका टर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन से मिलना है. आमिर ने 2015 में कथित रूप से ‘बढ़ती असहिष्णुता’ को लेकर एक बयान दिया था, जिसको लेकर काफी बवाल खड़ा हो गया था. इससे पहले 2014 में आई उनकी फिल्म पीके के कुछ दृश्यों से भी लोग खफा हैं. लोगों का मानना है कि पीके में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया था. 2020 में आमिर खान और एमीन एर्दोगन की मुलाकात की तस्वीरें आने के बाद लोगों का कहना था कि आमिर को भारत के शत्रु देश टर्की की फर्स्ट लेडी से मिलने में जरा भी हिचक नहीं हुई. इन्हीं सब वजहों के चलते एक वर्ग लाल सिंह चड्ढा फिल्म का बहिष्कार कर रहा है.
वायरल वीडियो के एक फ्रेम को In-Vid टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें न्यूज़ 18 की 11 अगस्त 2022 की एक खबर मिली. खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स मौजूद हैं. इस खबर के अनुसार, वायरल वीडियो केरल की कोझिकोड़ स्थित हायलाइट मॉल का है, जहां 10 अगस्त को मलयाली फिल्म ‘थल्लूमाला’ (Thallumala) का एक प्रमोशनल इवेंट होना था. लेकिन इस इवेंट के लिए मॉल में उम्मीद से ज्यादा भीड़ आ गई. सुरक्षा के मद्देनजर इस इवेंट को रद्द करना पड़ा. यह फिल्म आज यानी 12 अगस्त को रिलीज हो चुकी है.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो को लेकर और भी कई खबरें मिलीं. इंडिया टुडे ने भी इस वीडियो को लेकर खबर चलाई थी. इस खबर में भी यही बताया है कि वीडियो कोझीकोड़ के मॉल का है, जहां फैंस की भीड़ की वजह से ‘थल्लूमाला’ का प्रमोशनल इवेंट रद्द हो गया.
यह भी पढ़ें…क्या आमिर खान ने कहा कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म फ्लॉप हो गई? फर्जी है यह दावा
कोझीकोड़ के हायलाइट मॉल के फेसबुक पेज पर हमें मॉल की एक तस्वीर भी मिली जो वायरल वीडियो से मिलती जुलती है. इससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो कोझीकोड़ के हायलाइट मॉल का ही है.
इस तरह हमारी जांच में यह साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो में मॉल में दिख रहे जनसैलाब का लाल सिंह चड्ढा फिल्म या लखनऊ के लुलु मॉल से कोई संबंध नहीं है. कोझिकोड़ के मॉल के वीडियो को लखनऊ के लुलु मॉल के बताया जा रहा है.
Our Sources
Report of News 18, published on August 11, 2022
YouTube video of India Today, uploaded on August 11, 2022
Photo of HiLite Mall, Kozhikode, posted on Facebook
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Arjun Deodia
August 23, 2022
Shubham Singh
August 12, 2022
Newschecker Team
August 10, 2022
|