Fact Check: उत्तराखंड के खानपुर में विधायक के कार्यालय पर की गई फायरिंग के वीडियो को यूपी का बताया जा रहा
उत्तराखंड के खानपुर में पूर्व विधायक ने मौजूदा एमएलए के कार्यालय पर फायरिंग की थी। उस घटना के वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Jan 30, 2025 at 05:00 PM
- Updated: Jan 30, 2025 at 05:13 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोगों को एक कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। कार्यालय पर खानपुर का बोर्ड लगा हुआ है। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि यह उत्तर प्रदेश का है। साथ ही योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या अब बुलडोजर चलेगा।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल वीडियो उत्तराखंड के खानपुर का निकला। वहां पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी। उस घटना के वीडियो को यूपी का बताया जा रहा है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Poll Khol ने 27 जनवरी को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है,
“पूरे फिल्मी स्टाइल में उत्तर प्रदेश में रामराज्य आ ही गया। अब देखते हैं बुलडोजर चलता है या बिल में घुस जाता हैं।“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए कीवर्ड से सर्च करने पर दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 27 जनवरी को छपी खबर मिली। इसमें वायरल वीडियो के हिस्सों को देखा जा सकता है। खबर के अनुसार, “भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने उत्तराखंड के खानपुर से विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर 50 राउंड फायरिंग की है। प्रणव चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन में चुनावी रंजिश चल रही है। 25 जनवरी को दोनों की सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। इसके बाद मामला बिगड़ गया। इसका वीडियो खुद प्रणव चैंपियन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है। 2022 विधानसभा चुनाव में दोनों खानपुर सीट से आमने-सामने थे। 2022 में भाजपा ने चार बार से चैंपियन रहे चैंपियन का टिकट काटकर उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को दे दिया गया था, लेकिन वह निर्दलीय उमेश कुमार से हार गई थीं।”
एबीपी गंगा के यूट्यूब चैनल पर 27 जनवरी को अपलोड वीडियो न्यूज में इससे संबंधित खबर को देखा जा सकता है।
दैनिक जागरण के 30 जनवरी के हरिद्वार संस्करण में छपी खबर के अनुसार, 25 जनवरी को उमेश कुमार ने चैंपियन के आवास पर पहुंचकर उनको धमकी दी थी। इसके अगले दिन चैंपियन ने विधायक के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग कर दी। इस मामले में पुलिस ने चैंपियन समेत पांच को जेल भेज दिया था, जबकि उमेश कुमार को जमानत मिल गई थी।
इस बारे में देहरादून दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी देवेंद्र सती का कहना है कि यह वीडियो उत्तराखंड के खानपुर का है। प्रणव चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
उत्तराखंड के वीडियो को यूपी का बताने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के करीब 1300 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: उत्तराखंड के खानपुर में पूर्व विधायक ने मौजूदा एमएलए के कार्यालय पर फायरिंग की थी। उस घटना के वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
- Claim Review : उत्तर प्रदेश में कार्यालय पर की गई फायिरंग।
- Claimed By : FB User- Poll Khol
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...