Authors
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में गहलौत चाय की केतली और कप हाथ में लिए हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि गहलोत लोगों को चाय पिला रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कभी किसी पेशे का मजाक नहीं बनाना चाहिए यदि कोई व्यक्ति कुछ भी काम करके पैसा कमा रहा है तो उस व्यक्ति के पेशे का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। कल तक कांग्रेसी, मोदी को चाय वाला कहकर मजाक उड़ाते थे आज हालात ऐसे हो गए कि कांग्रेसी मुख्यमंत्री को खुद अपने हाथों से विधायकों को चाय पिलानी पड़ रही है।
वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को फेसबुक पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
कुछ टूल्स की मदद से हमने राजस्थान के मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें Getty Images की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक मिला। इसके मुताबिक यह तस्वीर 11 दिसंबर, 2018 को खींची गई थी। इस तस्वीर को विशाल भटनागर नामक शख्स द्वारा खींचा गया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालना आरंभ किया। पड़ताल के दौरान हमें 11 दिसंबर, 2018 को आज तक और CNBC TV18 द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान चुनाव परिणाम के दौरान अशोक गहलोत ने जीत की खुशी मनाते हुए कार्यकर्ताओं को चाय बांटकर जश्न मनाया था।
YouTube खंगालने पर हमें Chandan Kumar नामक चैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली। यह वीडियो 11 दिसंबर, 2018 को अपलोड की गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यकर्ताओं को चाय बांट रहे हैं।
YouTube खंगालने पर हमें Chandan Kumar नामक चैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली। यह वीडियो 11 दिसंबर, 2018 को अपलोड की गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यकर्ताओं को चाय बांट रहे हैं।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही अशोक गहलोत की तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि लगभग 2 साल पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading
Our Sources
Getty Images https://www.gettyimages.in/detail/news-photo/former-rajasthan-chief-minister-ashok-gehlot-serves-tea-to-news-photo/1071852104
Aaj Tak https://aajtak.intoday.in/gallery/assembly-election-2018-results-rajasthan-madhya-pradesh-chhattisgarh-mood-of-the-politicians-7-29494.html
CNBC TV18 https://www.cnbctv18.com/photos/politics/assembly-election-results-2018-hope-despair-and-celebrations-of-party-workers-in-pictures-1656141-9.htm
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=-AecOCGXwtM
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in