Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
कर्नाटक के हिजाब विवाद का चेहरा बन चुकी छात्रा मुस्कान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल है. पोस्ट में स्वेटशर्ट और जींस पहने एक लड़की की तस्वीर को मुस्कान की फोटो बताया गया है.
तंज करते हुए लोग इस तस्वीर के साथ लिख रहे हैं कि कल तक हिजाब के लिए लड़ रही मुस्कान आज जींस में फोटो खिंचवा रही है. तस्वीर के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं “कल वाली हिजाबन शेरनी यही है जिसको 5 लाख का इनाम भी मिला एक मौलवी द्वारा…”
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
दरअसल, मुस्कान तब सुर्खियों में आईं जब हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के मांड्या स्थित उनके कॉलेज में उन्होंने भगवा गमछा पहने लड़कों की भीड़ का सामना किया. बुर्का पहने मुस्कान को देखकर वहां मौजूद लड़के “जय श्रीराम” के नारे लगाने लगे थे. इसके जवाब में मुस्कान ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाना शुरू कर दिया.
इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मुस्कान की दिलेरी के लिए उन्हें तारीफें मिलने लगी. सोशल मीडिया पर उन्हें “हिजाब शेरनी” का नाम दिया गया. मुस्कान की हिम्मत की तारीफ करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उन्हें पांच लाख रुपए के नगद इनाम की घोषणा भी की.
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च और कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें यह तस्वीर “नजमा नजीर चिक्कानेराले” नाम की एक लड़की की फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वह राजनीतिक दल जनता दल सेकुलर की कार्यकर्ता हैं और बेंगलुरु में रहती हैं.
वायरल तस्वीर इस फेसबुक प्रोफाइल पर मई 2018 में अपलोड की गई थी. कुछ स्थानीय पत्रकारों की मदद से हमने नजमा से संपर्क किया. बातचीत के दौरान नजमा ने ये स्पष्ट किया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है.
नजमा का कहना था “यह फोटो मुस्कान कि नहीं बल्कि मेरी ही है. मुझे मुस्कान के बारे में हिजाब विवाद के बाद ही पता चला. यह भ्रामक जानकारी मेरे और मुस्कान को लेकर नफरत फैलाने के मकसद से शेयर की जा रही है. जो ऐसा कर रहे हैं वो मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं. मेरे राजनीतिक कैरियर और सक्रियतावाद को खत्म करना चाहते हैं”.
कुल मिलाकर यहां यह साबित हो जाता है कि जनता दल सेकुलर की एक कार्यकर्ता की तस्वीर को मुस्कान का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है. वायरल तस्वीर नजमा नजीर नाम की एक लड़की की है, ना कि हिजाब विवाद का चेहरा बनी मुस्कान की.
Facebook Profile of Najma Nazeer- https://www.facebook.com/rj.najmanazeerchikkanerale
Quote of Najma Nazeer
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
September 17, 2024
Saurabh Pandey
September 22, 2023
Arjun Deodia
May 25, 2023