Fact Check
एयर इंडिया की फ्लाइट में भारतीयों से बात करते दिख रहे यह व्यक्ति नहीं हैं रूस के राष्ट्रपति
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एयर इंडिया के विमान में जाकर भारतीयों से बात की।
Fact
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें ET Now का एक लोगो नज़र आया। इसके बाद हमने ET Now के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगालना शुरू किया। हमें ET Now के ट्विटर हैंडल द्वारा 26 फरवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, “जब भी आपके जीवन में कठिनाई आए, तब आप इस दिन को याद रखें और सब ठीक हो जाएगा AirIndia उड़ान में रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव का भारतीय नागरिकों को दिया गया विशेष संदेश सुनें।” ET Now द्वारा किए गए ट्वीट में एक वीडियो संलग्न है, जिसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 26 फरवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में लिखे कैप्शन के अनुसार, “रोमानिया में भारत के राजदूत द्वारा स्वदेश लौटने वाले हमारे छात्रों के लिए ये उत्साहजनक शब्द। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार दुनिया में रह रहे प्रत्येक भारतीयों के लिए प्रतिबद्ध है।” पीयूष गोयल द्वारा किए गए ट्वीट में एक वीडियो संलग्न है, जिसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। हमारी पड़ताल में साफ़ होता है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया दावा भ्रामक है।
Result- Misleading/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in