schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि Campus Shoes ने भारतीय राष्ट्रध्वज का अपमान किया है.
भारतीय ध्वज (झंडा) संहिता, 2002 में राष्ट्रध्वज के ससम्मान प्रयोग को लेकर तमाम तरह के प्रावधानों का जिक्र है. गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 20 जुलाई, 2022 को राज्यों को पत्र लिखकर भारतीय ध्वज (झंडा) संहिता, 2002 में संसोधन की जानकारी दी थी, जिसके अंतर्गत खुले में या निजी आवास पर दिन और रात में ध्वज फहराने की अनुमति दी गई है. हालांकि, केंद्र तथा राज्य सरकारों एवं कठिन कानूनों के बावजूद भी कई बार लोग जाने-अनजाने राष्ट्रध्वज का अपमान कर बैठते हैं.
इसी क्रम में फुटवियर निर्माता कंपनी Campus Shoes के बहिष्कार की मांग करते हुए यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि कंपनी ने भारतीय राष्ट्रध्वज का अपमान किया है.
Campus Shoes द्वारा भारतीय राष्ट्रध्वज का अपमान किए जाने के नाम पर शेयर की जा रही इन तस्वीरों की पड़ताल के लिए हमने इन्हें गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं प्राप्त हुई. इसके बाद हमने ‘कैंपस जूते तिरंगा’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीरें साल 2021 में भी खासा वायरल हुई थी.
गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें AK Yadav नामक यूजर द्वारा 22 नवंबर, 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है.
Rahul Devanshu नामक यूजर द्वारा उपरोक्त ट्वीट को क्वोट कर शेयर किए गए एक ट्वीट के जवाब में Campus Shoes ने अपनी गलती मानते हुए तुरंत विवादित उत्पाद को वापस लेने की जानकारी दी थी.
हालिया विवाद के बाद कंपनी की प्रतिक्रिया जानने की प्रक्रिया में हमें Campus Shoes द्वारा 10 फरवरी, 2023 को शेयर किया गया एक स्पष्टीकरण प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि अपने बयान में एक बार फिर अपनी गलती मानते हुए कंपनी ने यह जानकारी दी है कि यह विवादित जूता काफी पहले ही कंपनी द्वारा वापस लिए जा चुका हैं. राष्ट्र प्रतीकों के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की बात के अतिरिक्त कंपनी ने अपने बयान में यह भी जानकारी दी है कि उसने विवादित उत्पाद को सभी स्टोरों और डीलर्स से वपास लिए जाने को लेकर भी उचित कदम उठाया है.
इसके अतिरिक्त, हमें साल 2021 के नवंबर माह में शेयर किए गए कई ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट्स प्राप्त हुए, जिनमें वायरल तस्वीरें मौजूद हैं. ऐसे ही कई अन्य ट्वीट्स यहां देखे जा सकते हैं.
बता दें कि पूर्व में भी कुछ यूजर्स ने कंपनी पर उपभोक्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि Campus Shoes द्वारा भारतीय राष्ट्रध्वज का अपमान किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में कंपनी ने साल 2021 में विवाद के बाद जूते के इस कलेक्शन को वापस ले लिया था, सोशल मीडिया यूजर्स यही पुरानी तस्वीरें शेयर कर कंपनी द्वारा हाल-फिलहाल में राष्ट्र प्रतीकों के अपमान का दावा कर रहे हैं.
Our Sources
Tweets shared by Campus Shoes on 23 November, 2021
Tweet shared by Campus Shoes on 10 February, 2023
Social media posts
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 12, 2024
Komal Singh
June 14, 2024
Saurabh Pandey
August 17, 2023
|