schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
अमेरिका के अलास्का में आए भूकंप का वीडियो
Fact
यह अलास्का में साल 2018 में आए भूकंप का वीडियो है, जिसे अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह अमेरिका के अलास्का में 7.4 की तीव्रता से आए भूकंप का दृश्य है.
CNN द्वारा 16 जुलाई, 2023 को प्रकाशित लेख के अनुसार अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. इसी क्रम में News24, TV9 भारतवर्ष तथा सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके आने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को ‘earthquake’ कीवर्ड के साथ गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
सर्च प्रक्रिया से प्राप्त परिणामों में हमें Little Things द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है. लेख में मौजूद जानकारी के अनुसार, ViralHog नामक यूट्यूब चैनल द्वारा वायरल वीडियो को 5 दिसंबर 2018 को प्रकाशित किया गया था.
ViralHog द्वारा प्रकाशित उपरोक्त वीडियो के विवरण के अनुसार यह अलास्का के एंकरेज में 30 नवंबर 2018 को आए भूकंप का है.
गौरतलब है कि WKRC Local 12 द्वारा 2 दिसंबर 2018 को प्रकाशित लेख में भी इस वीडियो को अलास्का के एंकरेज के निवासी Jesse Elmore के घर का बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके आने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह अलास्का में साल 2018 में आए भूकंप का वीडियो है, जिसे अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
YouTube video published by ViralHog on 5 December, 2018
Article published by WKRC Local 12 on 2 December, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 11, 2025
Komal Singh
January 10, 2025
Runjay Kumar
January 7, 2025
|