सारांश
फेसबुक पर छपी एक खबर के अनुसार, अमेरिका के पास कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध है जिसे वे अपने पशुओं में
इस्तेमाल करते हैं| इसी वजह से अभी उत्पन्न हुआ संकट असलियत में मीडिया द्वारा बनाया गया है| इस पोस्ट में एक फोटो
भी है जिसमे दवा के मौजूद होने का दावा है| हमने जांच की और पता चला की यह दावा गलत है |
फेसबुक पर छपी एक खबर के अनुसार, अमेरिका के पास कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध है जिसे वे अपने पशुओं में
इस्तेमाल करते हैं | इसी वजह से अभी उत्पन्न हुआ संकट असलियत में मीडिया द्वारा बनाया गया है | इस पोस्ट में एक
फोटो भी है जिसमे दवा के होने का दावा है| हमने जांच की और पता चला की यह दावा गलत है |
दावा
फेसबुक यूजर हम्माद चौधरी द्वारा पोस्ट किया गया है कि यदि आप यह जानना चाह्ते हैं कि मीडिया जनता को किस हद तक नियंत्रित कर सकता है, आपको यह बता दू कि अमेरिका में सदियों से पशुओं को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा रहा है|
फिर भी आपको यह कहा जा रहा कि यह नया वायरस है जो आपको मार सकता है इसीलिए जा कर मास्क खरीदो | इस पोस्ट में एक दवा ” स्कोरगार्ड -4 के ” की फोटो भी लगाई गयी है | यह पोस्ट एक फेसबुक यूजर हम्माद चौधरी द्वारा पोस्ट की गयी है |
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
पहले ही बता दे की , पोस्ट के कमैंट्स सेक्शन में जब दोस्तों ने इस पे सवाल किया तोह पोस्ट करने वाला ब्यक्ति ने लिखा कि यह पोस्ट एक मीम है जिसका उद्देश्य केवल मनोरंजन | इसी से पता चल जाता है की यह ढाबा बेबुनियाद है | लेकिन हमलोगों ने फिर भी इसके बारें में थोड़ा और जांच किया |
क्या सच में कोई स्कोरगार्ड-4के नाम की दवा है? इस दवा का क्या काम है?
जी हाँ| एक कंपनी Zoetis Inc., जो कि पशुओं के लिए दवा बनाती है ने इस नाम से एक दवा उत्पादित की है| इस कंपनी ने इस दवा को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया है| हालांकि कंपनी ने स्पष्ट रूप से दवा पर यह लिखा है कि इसका उपयोग केवल पशुओं के लिए ही किया जाना चाहिए| यह विवरण दवा पर लिखी जानकारी की पुष्टि करता है| कंपनी ने यह भी कहा है कि स्कोरगार्ड-4के टीके में उपस्थित दवा का उपयोग केवल स्वस्थ गायों और बछियों में बोवाइन रोटा वायरस (सेरोटाइप जी 6 और जी 10), बोवाइन कोरोना वायरस और के 99 पिलाई वाले एस्केरिशिया कोलाई के एन्टेरो टॉक्सी जनिक स्ट्रेन से होने वाले दस्त से रक्षा करने के लिए किया जाता है |
क्या स्कोर गार्ड -4के दवा सही में कोरोना वायरस के विरुद्ध काम कर सकती है?
यह वही सम्भ्रान्ति है जैसी हमने डेटोल के बारे में कही गयी झूठी खबर के बारे में कही थी| तब भी उपभोक्ताओं ने कोरोना वायरस शब्द लेकर उसकी तुलना विश्व में अभी हो रही महामारी से की थी|
एक बार फिर से स्पष्टीकरण पढ़िए| कोरोना वायरस शब्द का प्रयोग एक वायरस के समूह को दर्शाने के लिए किया जाता है| यह केवल एक वायरस नहीं बल्कि अनेकों वायरस का एक समूह है | अलग अलग प्रकार के कोरोना वायरस पाए गए हैं जैसे कि मर्स तथा सार्स कोरोना वायरस| विश्व स्वास्थय संगठन ने पहले ही इसे आधिकारिक तौर पर ‘अति तीव्र श्वसन सिंड्रोम कोरोना वायरस-2’ – SARS-COV-2 का नाम दे दिया है|
स्कोर गार्ड -4के बोवाइन रोटावायरस नमक एक प्रकार कोरोना वायरस के विरुद्ध काम करने में सक्षम है |
क्या मानव को बीमार करने वाले कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध है?
3 अप्रैल, 2020 को जारी की गयी जानकारी के अनुसार, मानवघाती कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा या टीका उपलब्ध नहीं है|