schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
राहुल गाँधी ने कहा कि 4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान 10 मई 2024 को आजतक द्वारा पोस्ट किये गए यूट्यूब शार्ट में वायरल क्लिप के समान दृश्य नज़र आये। आज तक द्वारा शेयर किये गए वीडियो में राहुल गाँधी कह रहे हैं, ”नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है।” वीडियो के साथ बताया गया है कि राहुल गाँधी ने यह बयान कानपुर में हुई रैली के दौरान दिया था।
अब हमने कानपुर में हुई राहुल गाँधी की रैली का वीडियो खोजा। हमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 मई 2024 को लाइव स्ट्रीम हुआ वीडियो मिला। वीडियो में 46:04 मिनट पर हमें वायरल क्लिप वाला हिस्सा नज़र आता है। लेकिन लाइव स्ट्रीम वीडियो में राहुल गाँधी यह कहते नज़र हैं कि ”…2024, 4 जून, नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान के प्रधानमन्त्री नहीं रहेंगे! आप लिख के ले लो … आप लिख के ले लो… नरेंद्र मोदी जी हिन्दुस्तान के प्रधानमन्त्री नहीं बन सकते हैं! हमने जो करना था … जो काम … जो मेहनत करनी थी … वो कर दी है… अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को 50 से कम एक सीट नहीं मिलने वाली है।…”
वायरल क्लिप में एडिट करके राहुल गाँधी के बयान को बदल दिया गया है। ”2024, 4 जून, नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान के प्रधानमन्त्री नहीं रहेंगे!” से ‘नहीं’ शब्द काट दिया गया है, और ”अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को 50 से कम एक सीट नहीं मिलने वाली है” में से ’50 से कम’ काट दिया गया है।
राहुल गाँधी की इस रैली पर 10 मई 2024 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘राहुल गांधी ने कानपुर में हुई रैली में मोदी को कहा अलविदा, कहा वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।’ रिपोर्ट के साथ राहुल गाँधी के इस भाषण की क्लिप भी शेयर की गयी है, जिससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।
पढ़ें: Fact Check: क्या मोहन भागवत ने आरएसएस को बताया आरक्षण विरोधी? वायरल वीडियो का यहां जानें सच
जांच में हमने पाया कि राहुल गाँधी का यह वायरल वीडियो एडिटेड है।
Result: Altered Photo/Video
Sources
Live stream posted on the official You tube channel of Indian National Congress on 10th May 2024.
Report by Aaj Tak on 10th May 2024.
Report by Times of India on 10th May 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 30, 2025
|