schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
(यह लेख मूलत: Newschecker Gujarati के फैक्ट चेकर Prathmesh Khunt द्वारा 29 जून 2022 को लिखा गया था)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए एक सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया गया। इस वीडियो में ममता बनर्जी स्कूटी की सवारी करती नज़र आ रही हैं और उनके अगल-बगल कई लोग पैदल चलते हुए देखे जा सकते हैं।
फेसबुक पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए पूरी सड़क बंद करा दी गई।
ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए प्रशासन द्वारा सड़क को बंद करा दिया गया।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें एनडीटीवी द्वारा 26 फरवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर कालीघाट से राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ पहुंचीं। इस दौरान ममता बनर्जी स्कूटी से गिरने से बाल-बाल बचीं। उन्होंने आसपास साथ चल रहे लोगों की मदद से अपना संतुलन बनाया और फिर स्कूटर चलाना जारी रखा।
इसके अलावा, हमें ANI द्वारा 25 फरवरी 2021 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। इस ट्वीट में एक वीडियो संलग्न है, जिसमें ममता बनर्जी को स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है। ट्वीट के अनुसार, ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाकर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जताया।
पड़ताल के दौरान हमें Mamta Banerjee के आधिकारिक फेसबुक पेज से 25 फरवरी, 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वे पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाती नज़र आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: अर्नब गोस्वामी के इस डांस वीडियो का उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने से नहीं है कोई संबंध
साल 2021 में इस खबर को कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया था, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्कूटी चलाने का पुराना वीडियो, भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो फरवरी 2021 का है, जब ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाकर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में एक रैली निकाली थी।
Our Sources
Report Published by NDTV on February 26, 2021
Tweet By ANI on February 25, 2021
Facebook Post By MamataBanerjeeOfficial on February 25, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 5, 2024
Komal Singh
March 4, 2024
Komal Singh
February 15, 2024
|