schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा गिरफ्तार हो गई हैं।
वायरल वीडियो में अफरातफरी के बीच एक परेशान महिला नजर आ रही है, जिसके आसपास भारी पुलिस बल देखा जा सकता है. कुछ महिला पुलिसकर्मी उसे जबरन पकड़े हुई हैं. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि चार दिन से फरार नूपुर शर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया है. वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.
पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग लगातार उठ रही है. इसको लेकर पिछले दिनों भारी विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला. नूपुर के खिलाफ कोलकाता और मुंबई में एफआईआर भी दर्ज हुईं थीं. इसके बाद यह भी खबर आई कि मुंबई पुलिस को नूपुर शर्मा का पता नहीं चल रहा है. हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, नूपुर शर्मा ने ई-मेल के जरिए कोलकाता पुलिस से चार हफ्ते का समय मांगा है. नूपुर का कहना है कि उन पर हमला हो सकता है, इस वजह से वह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हो सकती हैं.
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढने पर हमें कोई खास नतीजे नहीं मिले. इसके बाद हमने वायरल फेसबुक पोस्ट्स पर किए गये कमेंट्स को सर्च करना शुरू किया. इस वीडियो को शेयर करने वाले Sindbad Khan नामक एक व्यक्ति के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि यह वीडियो तारानगर किसान प्रदर्शन का है और ये महिला कॉमरेड भूमिका हैं.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें First India News यूट्यूब चैनल पर 16 जून 2022 का एक वीडियो मिला. इस न्यूज़ वीडियो में राजस्थान के चूरू के तारानगर में किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बारे में बताया गया है.
यूट्यूब वीडियो में जो झड़प दिख रही है, उसके दृश्य वायरल वीडियो से मिलते-जुलते हैं. यूट्यूब वीडियो दूसरी तरफ से बनाया गया है, लेकिन इसमें दिख रहे लोगों के कपड़े, वायरल वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी और महिला से मेल खा रहे हैं.
First India News के वीडियो में बताया जा रहा है कि तारानगर में फसल बीमा क्लेम की मांगों को लेकर एसडीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई. यह किसान अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े हैं, जो पिछले 99 दिनों से अपनी मांगों को लेकर तारानगर में धरना दे रहे थे.
इस जानकारी को आधार बनाकर हमने फेसबुक पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए पता लगाने का प्रयास किया कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है. सामने आया कि कुछ लोगों ने वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को बीते 16 जून को शेयर करते हुए लिखा था कि यह महिला भूमि बिरमी हैं.
हमें भूमि बिरमी (Bhumi Birmi) नाम की एक महिला की फेसबुक प्रोफाइल भी मिली. भूमि की प्रोफाइल के अनुसार वो तारानगर में रहती हैं और चुरू में भारतीय किसान यूनियन की महिला विंग की जिला अध्यक्ष हैं. भूमि ने भी वायरल वीडियो सहित पुलिस के साथ झड़प के कुछ अन्य वीडियो को बीते 15 जून को शेयर किया था.
हमनें भूमि बिरमी से संपर्क किया. भूमि ने हमें इस बात की पुष्टि कर दी कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला वही हैं, ना कि नूपुर शर्मा. भूमि ने बताया कि वह और उनके साथी अपनी मांगों को लेकर 15 जून को एसडीएम ऑफिस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई थी.
यह भी पढ़ें… यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा ने अग्निपथ योजना के विरोध में नहीं किया यह ट्वीट, फर्जी है ये ट्विटर हैंडल
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो का नूपुर शर्मा से कोई लेना देना नहीं है. वीडियो में दिख रही महिला नूपुर शर्मा नहीं बल्कि कोई और हैं. इसके साथ ही नूपुर शर्मा के गिरफ्तार हो जाने को लेकर हमें कोई खबर नहीं मिली. अगर ऐसा होता तो इसको लेकर इंटरनेट पर तमाम खबरें मौजूद होतीं.
Our Sources
Comment by a Facebook user Mubarak Rawn, posted on June 20, 2022
YouTube Video of First India News, uploaded on June 16, 2022
Quote of BKU member Bhumi Birmi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 8, 2025
Saurabh Pandey
January 19, 2023
Arjun Deodia
June 14, 2022
|